इस समय चर्चा है कि Land Rover Defender की भारत में 50 फीसदी तक सस्ती हो जाएगी। लेकिन, क्या इसमें कोई सच्चाई है या फिर यह महज अफवाह है? हाल ही में भारत और यूके के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर हुए हैं। जिसमें कुछ प्रोडक्ट पर छूट मिलने की उम्मीद है जिसके तहत 100 प्रतिशत ज्यादा टैक्स वाले प्रोडक्ट पर टैक्स घटा कर 10 फीसदी कर दिया जाएगा। लेकिन लग्जरी कार खरीदने वालों में जो अफवाह फैलाई जा रही है वो पूरी तरह से सच नहीं है।

Land Rover Defender पर क्यों नहीं पड़ेगा असर?

Land Rover Defender स्लोवाकिया (यूरोप का एक देश) में बनता है, ब्रिटेन में नहीं। India-UK FTA के तहत सिर्फ उन्हीं उत्पादों को टैक्स में छूट मिलेगी, जो या तो भारत में बने हैं या ब्रिटेन में। इसलिए, Defender इस डील में शामिल नहीं है और इस पर कोई टैक्स कटौती नहीं होगी।

Land Rover Defender की कीमतें जस की तस रहेंगी। फिलहाल इसकी कीमत 1.05 करोड़ रुपये से शुरू होकर 2.79 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

क्या Defender कभी सस्ती होगी?

जेएलआर (जगुआर लैंड रोवर) के सीएफओ रिचर्ड मोलेनक्स ने हाल ही में कहा कि कंपनी भारत में Defender की स्थानीय असेंबली शुरू करने की योजना बना रही है। इसका मतलब है कि अगर यह एसयूवी भारत में असेंबल होने लगेगी तो इसकी कीमतों में 20% तक की कमी आ सकती है। इसकी कीमत 1.05 करोड़ रुपये से घटकर 85 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर आ सकती है। लेकिन, कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

जेएलआर की बिक्री में उछाल

जेएलआर ने वित्त वर्ष 2025 में 6,183 यूनिट बेचीं, जो भारत में अब तक की सबसे अधिक बिक्री है। Defender की बिक्री में 90% की वृद्धि देखी गई। रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट में भी क्रमशः 72% और 42% की वृद्धि हुई। जेएलआर अब भारत में तीसरी सबसे बड़ी लग्जरी कार कंपनी बन गई है। ऑडी अब मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू के बाद चौथे स्थान पर है।

किफायती Land Rover Defender सिर्फ सपना नहीं है, बल्कि इसके लिए थोड़ा इंतजार करना जरूरी है। Defender को फिलहाल India-UK एफटीए से सीधा लाभ नहीं मिल रहा है, क्योंकि इसका निर्माण यूके में नहीं होता है। लेकिन, अगर जेएलआर इसे भारत में असेंबल करना शुरू कर दे, तो यह 20% तक सस्ती हो सकती है। 50% कीमत में गिरावट की बात अभी सिर्फ अफवाह है। लेकिन हां, भविष्य में Defender को खरीदना थोड़ा आसान हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः-UAE नहीं अमेरिका भारत को भेज रहा सबसे ज्यादा काला सोना, नहीं जानते होंगे ये वजह