Charging from Laptop: अधिकतर लोग लैपटॉप में काम करते-करते अपने स्मार्टफोन को अपने लैपटॉप में लगाकर चार्ज करने लगते है। अगर आपका फोन फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है लेकिन अगर आप इसे लैपटॉप के सॉकेट से कनेक्ट करते है, फिर भी स्मार्टफोन बहुत स्लो चार्ज होता है। आखिर मोबाइल के स्लो चार्ज होने की असली वजह क्या है? आइये इसके बारे में डिटेल में जानते है।

Charging from Laptop: क्यों स्लो चार्ज होता है मोबाइल?

लैपटॉप से मोबाइल के स्लो चार्ज (Charging from Laptop) होने के पीछे का कारण क्या है? इसके बारे में हम आगे जानेंगे लेकिन बहुत से लोगों का यह भी मानना है की मोबाइल के स्लो चार्ज होने की वजह इसकी बैटरी का बड़ा होना होता है। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है।

लैपटॉप की बनावट

लैपटॉप का मुख्य कार्य सॉफ्टवेयर को चलाना होता है। किसी भी डिवाइस को चार्ज करना इसका कार्य नहीं होता है। लैपटॉप को इस प्रकार से डिज़ाइन नहीं किया गया है कि वह किसी भी डिवाइस को चार्ज कर सके।

लिमिटेड होती है लैपटॉप की पावर शेयरिंग

लैपटॉप खुद से ऑपरेट नहीं होता है, इसके लिए एक बैटरी की जरुरत होती है। इसे पावर एफिशिएंट बनाया जाता है ताकि यह ज्यादा बैटरी बैकअप दे सकें। दूसरी वजह इसके यूएसबी पोर्ट की पावर शेयरिंग कैपिसिटी का कम होना भी है, जिस कारण मोबाइल स्लो चार्ज होता है।

Charging From Laptop

पावर अडॉप्टर का न होना भी है एक कारण

चूकिं लैपटॉप के पास खुद का कोई पावर सोर्स नहीं होता है, इस वजह से यह बहुत ज्यादा पावर आउटपुट नहीं दे पाता। अगर लैपटॉप में कोई पावर सोर्स लगाया जाता तब यह चार्जिंग की सुविधा दे सकता था। मगर ऐसा होने से लैपटॉप का वजन बढ़ने की सम्भावना बढ़ सकती थी।

लैपटॉप की सेफ्टी का बढ़ सकता है खतरा

लैपटॉप के सर्किट बोर्ड में बहुत कम मात्रा में करंट फ्लो होता है, इसका सबसे बड़ा कारण इसमें छोटे और कम पावर वाले सर्किट होते है। अगर इसके सॉकेट में पावर आउटपुट को बढ़ाया जाये तो लैपटॉप के ख़राब होने या फिर शार्ट सर्किट होने का भी खतरा बढ़ सकता है।

इस प्रकार के टिप्स और ट्रिक्स के बारें में और भी ज्यादा जानकारी के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करना न भूलें।

यह भी पढ़े:- iPhone 16 Pro: एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहा बंपर डिस्काउंट