आज कल लोग CNG कार को खरीदने में ज्यादा फोकस करते हैं क्योंकि इसमें उनको ज्यादा माइलेज मिल जाता है. वहीं पेट्रोल या डीजल कार में ज्यादा माइलेज नहीं निकल पाता है. इसी कारण लोग CNG कार पर ज्यादा भरोसा करते हैं.

मौजूदा समय की बात की जाए सीएनजी कारें ऐसी आ रही हैं जो अच्छा बूटस्पेस देती है और सिलेंडर भी बूटस्पेस में रखा होता है. सीएनजी कार के साथ आपने एक बात नोट की होगी कि जब भी आप सीएनजी भरवाने के लिए पंप पर जाते हैं तो कार में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल दिया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों किया जाता है.

CNG को भरने का प्रोसेसः

किसी भी सीएनजी कार में जब सीएनजी को भरा जाता है, तो कार में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल दिया जाता है. ऐसा करने से सीएनजी गैस भरवाने की प्रोसेस और आसान हो जाती है. सीएनजी भरवाते समय पाइप में 200-250 BARS का प्रेशर रहता है, इसी कारण लोगों को बाहर निकाल दिया जाता है जिससे किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो.

सुरक्षा के मद्देनजरः

सीएनजी भरवाते समय लोगों के अंदर सबसे बड़ा डर सेफ्टी का होता है, कार में बैठे लोगों को सेफ्टी के चलते ही कार से बाहर निकलने के लिए कहा जाता है. गैस तेज प्रेशर के साथ कार में लगे सिलेंडर में फिल की जाती है. ऐसे में अगर कहीं से गैस लीक हो जाए तो बड़ा नुकसान हो सकता है, ऐसी स्थिति में कार में आग लगने का भी खतरा होता है. इसी कारण लोगों को बाहर निकाल दिया जाता है.

मीटर की मानिटरिंगः

पेट्रोल और डीजल कारों में कार के अंदर बैठे-बैठे ही मीटर की मानिटरिंग हो जाती है लेकिन सीएनजी कार में ऐसा नहीं होता है. सीएनजी कार में बाहर आकर ही मीटर की मानिटरिंग होती हैं, ऐसे में कार से बाहर आना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंः अब RBI ने इस बैंक के लाइसेंस को किया रद्द, ग्राहकों को अपनानी होनी ये प्रक्रिया तभी मिलेंगे पैसे