मसूर उद्योगपति और टाटा ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा (Ratan Tata) ने 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रिच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली जो काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया.
अब उनके जाने के बाद यह सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर अब रतन टाटा का साम्राज्य कौन संभालेगा (Ratan Tata Successor) और यह जिम्मेदारी किसके सर पर होगी, क्योंकि 100 करोड़ का विशाल साम्राज्य संभालने के लिए बिल्कुल रतन टाटा (Ratan Tata) जैसे ईमानदार और दृढ़ निश्चचयी व्यक्ति की ही आवश्यकता है.
कौन संभालेगा Ratan Tata का साम्राज्य
रतन टाटा (Ratan Tata) के जाने के बाद अगर सबसे पहला नाम किसी का आता है जिसकी कंधों पर कंपनी की जिम्मेदारी होगी, तो वह रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा है जो इस मामले में सबसे आगे हैं. इसके अलावा देखा जाए तो नोएल टाटा के बच्चे लिया टाटा, माया टाटा और नेविल टाटा भी महत्वपूर्ण भूमिका टाटा ग्रुप में काफी लंबे समय से निभा रहे हैं.
यही वजह है कि उत्तर अधिकारी की सूची में इनका नाम सबसे आगे दिख रहा है. दरअसल नोएल टाटा की बड़ी बेटी जिसका नाम लिया टाटा है उन्होंने ताज होटल रिजॉर्ट्स एंड पैलेस में सहायक सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और टाटा ग्रुप में वह अलग-अलग जिम्मेदारियां भी निभाती आ रही हैं.
इसके अलावा दूसरी बेटी माया टाटा अभी टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट की ट्रस्टी है और टाटा ग्रुप के अंदर एक प्रमुख की भूमिका निभा रहे हैं. वही नेविल टाटा की ट्रेट लिमिटेड के तहत एक हाइपरमार्केट सीरीज है.
जिंदगी भर कुंवारे रहे Ratan Tata
आपको बता दें कि टाटा ग्रुप की विरासत को नोएल टाटा के तीनों बच्चे आगे बढ़ा सकते हैं, जिस पर हर किसी की नजर टिकी हुई है. दरअसल नोएल टाटा कई कंपनियों में बोर्ड मेंबर हैं जिनके बच्चों को भविष्य के लिए टाटा ग्रुप का उत्तर अधिकारी माना जा रहा है.
आपको बता दें कि रतन टाटा ने कभी शादी नहीं की और उनकी कोई संतान नहीं है. इस कारण उनके सौतेले भाई और उनके बच्चों को ही उनकी कंपनी का उत्तराधिकारी समझा जा रहा है.
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि रतन टाटा के एक सगे भाई भी हैं जो उनसे छोटे हैं जिनका नाम जिम टाटा है जो हमेशा टाटा ग्रुप की गतिविधियों से और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं.