Humaira Asghar: पाकिस्तान की मशहूर एक्टर और मॉडल हुमैरा असगर अली का बेहद रहस्यमयी परिस्थितियों में निधन हो गया। 8 जुलाई को उनका शव कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए) फेस-6 स्थित उनके फ्लैट से बरामद हुआ। हैरानी की बात यह रही की उनकी मौत करीब दो हफ्ते पहले ही हो चुकी थी, लेकिन किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी।
कौन थीं Humaira Asghar?
आपको बता दें कि Humaira Asghar पाकिस्तान के मनोरंजन जगत की एक जानी-मानी हस्ती थीं। उन्होंने 2015 में आई फिल्म जलाईबी से अपनी पहचान बनाई, जिसमें वह एक मॉडल की भूमिका में नजर आई थीं। इसके अलावा, वह चल दिल मेरे, जस्ट मैरिड, एहसान फरामोश और गुरु जैसे कई लोकप्रिय नाटकों का हिस्सा रहीं।
2021 में हुमैरा आखिरी बार फिल्म लव वैक्सीन में नजर आई थीं, जिसमें फरहान सईद और सोन्या हुसैन जैसे बड़े नाम शामिल थे। साल 2022 में उन्होंने एआरवाई डिजिटल के रियलिटी शो तमाशा घर में हिस्सा लिया, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। 2023 में उन्हें राष्ट्रीय महिला नेतृत्व पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ उभरती प्रतिभा और उभरते सितारे का खिताब भी मिला।
कैसे सामने आया मामला?
जब पड़ोसियों को फ्लैट से अजीब सी गंध आने लगी, तो उन्होंने पहले खुद देखने की कोशिश की, लेकिन कुछ समझ नहीं आया। कई दिनों तक Humaira Asghar को बाहर न देखकर उन्हें शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई।
जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो काफी देर तक दरवाजा खटखटा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई, जहां हुमैरा का शव फर्श पर पड़ा मिला।
यह भी पढ़ेंः-Washing Machine Safety : वॉशिंग मशीन यूज़ करते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
पुलिस ने क्या कहा?
फिलहाल, पुलिस को हमले या जबरदस्ती के कोई निशान नहीं मिले हैं। शुरुआती जांच में हत्या की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।
वहीं, इस दुखद घटना से पाकिस्तान फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। हुमैरा की मौत ने सभी को चौंका दिया है और एक बार फिर मशहूर हस्तियों की निजी जिंदगी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।