Maruti Brezza VXI: भारत में छोटी SUV गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और लगभग हर ऑटो कंपनी इस सेगमेंट में अपनी गाड़ियां लॉन्च कर चुकी है। Maruti Suzuki की Brezza भी इसी कैटेगरी में आती है। अगर आप यह समझना चाहते हैं कि इसमें से कौन सा मॉडल आपके बजट और जरूरत के हिसाब से सबसे सही रहेगा, तो इस खबर को अंत तक अवश्य पढ़े, ताकि आप एक सही वेरिएंट का चुनाव कर सकें।
कौन सा वेरिएंट है सबसे ज्यादा फायदेमंद?
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने Brezza को कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में लॉन्च किया है और इसमें कई वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। इनमें से अगर सबसे संतुलित और पैसा वसूल मॉडल की बात करें तो VXI वेरिएंट एक बेहतर विकल्प माना जा सकता है।
Maruti Brezza VXI वेरिएंट में क्या है खास?
Maruti Brezza का VXI वेरिएंट कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है। इसमें सेफ्टी के लिए ESP, हिल होल्ड असिस्ट और 6 एयरबैग मिलते हैं। पार्किंग में आसानी के लिए डिस्प्ले वाला रियर सेंसर और हाई स्पीड पर वॉर्निंग अलर्ट भी मौजूद है। इसके अलावा, इसमें रियर डिफॉगर, इंजन इमोबिलाइजर, चाइल्ड सीट के लिए ISOFIX, 17.78 सेमी का टचस्क्रीन सिस्टम, Android Auto और Apple CarPlay जैसी टेक्नोलॉजी फीचर्स दिए गए हैं।
अन्य सुविधाओं में स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ब्लूटूथ, ड्राइवर सीट की ऊंचाई एडजस्ट करने का ऑप्शन, रियर AC वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बिना चाबी के एंट्री, प्रोजेक्टर हेडलैंप और शार्क फिन एंटीना शामिल हैं।
इंजन और माइलेज की डिटेल्स
Brezza VXI में कंपनी ने 1.5 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल इंजन दिया है, जो 100.6 PS की पावर और 137.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन सिटी ट्रैफिक और हाइवे दोनों पर अच्छी परफॉर्मेंस देता है। माइलेज के मामले में कंपनी का दावा है कि यह SUV हर लीटर पेट्रोल में करीब 17.80 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। इसमें 48 लीटर का फ्यूल टैंक मौजूद है, जो लंबी यात्राओं में बार-बार पेट्रोल भरवाने की ज़रूरत को कम करता है।
क्या है कीमत?
Maruti Brezza के VXI वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.75 लाख रुपये रखी गई है, जो इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस को देखते हुए एक किफायती विकल्प माना जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः- Huge Discount! Amazon Prime Day 2025 : Rs. 1.30 लाख वाला Samsung Galaxy S24 Ultra अब मिल रहा है सिर्फ Rs. 74,999 में
किन गाड़ियों से है मुकाबला?
Maruti Brezza को भारतीय बाजार में कई पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV से कड़ी चुनौती मिल रही है। इसमें Tata Nexon, Kia Sonet, Hyundai Venue और Mahindra XUV 3XO जैसी गाड़ियां शामिल हैं। इसके साथ ही Renault Kiger और Nissan Magnite भी इस रेस में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। इन सभी मॉडल्स के चलते Brezza को कड़ी टक्कर मिल रही है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।