TATA Nexon CNG vs TATA Punch CNG: इस वक्त मार्केट में देखा जाए तो तेजी से सीएनजी गाड़ियों को कंपनियों द्वारा लांच किया जा रहा है और देश की जाने-माने कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन आई सीएनजी (Nexon iCNG) को हाल फिलहाल में ही लॉन्च किया है लेकिन इससे पहले भी टाटा पंच सीएनजी ने मार्केट में कदम रख दिया था.

हालांकि अगर कीमत की बात करें तो इसमें भी कुछ फर्क देखने को मिलता है. अगर आप भी कंफ्यूज है कि टाटा नेक्सन सीएनजी (TATA Nexon CNG) या टाटा पंच सीएनजी (TATA Punch CNG) में से कौन बेहतर है तो आज हम इसके बारे में विस्तार से आपको बताएंगे जिसके बाद आपकी कंफ्यूजन दूर हो जाएगी.

TATA Nexon CNG vs TATA Punch CNG: दोनों में से कौन है बेहतर

सबसे पहले अगर हम इंजन की बात करें तो टाटा नेक्सन (TATA Nexon CNG) में आपको 1.02 लीटर का टर्बो पैट्रोल सीएनजी इंजन मिलता है जो 100 पीएस की पावर के साथ 170 एन एम का टॉर्क जनरेट करती है.

वहीं अगर टाटा पंच सीएनजी की बात करें तो यह आपको 1.02 लीटर के नेचरली एस्परेटेड सीएनजी पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है जो 73.5 पीएस की पावर के साथ 103 एन एम का टॉर्क जनरेट करती है.

बात अगर टच स्क्रीन की करें तो दोनों गाड़ियों के अंदर आपको 10.25 इंच का टच स्क्रीन देखने को मिलेगा लेकिन एक बेहतर साउंड सिस्टम के लिए नेक्सन सीएनजी (TATA Nexon CNG) अच्छा विकल्प है, जिसमें आपको वेंटीलेटर फ्रंट सीट एक पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्ज भी मिलता है. हालांकि टाटा द्वारा पंच सीएनजी में भी सनरूफ दिया गया है लेकिन वह सिंगल पेन यूनिट है.

इतनी है दोनों की कीमत

अगर दोनों के फीचर की चर्चा के बाद अगर कीमतों पर आए तो टाटा द्वारा निक्सन सीएनजी (TATA Nexon CNG) 8.99 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ उतारा गया.

वहीं अगर टाटा पंच सीएनजी की बात करें तो आपको यह 7.23 लाख रुपए से लेकर 9.90 लाख रुपए के बीच उपलब्ध मिलेगी. यह दोनों ही सीएनजी कार आपको अलग-अलग विकल्प प्रदान करती है जिसे आप अपनी सुविधा के साथ चुन सकते हैं.

ALSO READ: PM Awas Yojana: इस एक गलती के कारण वापस ले लिया जाएगा मकान का पैसा, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती