Electric Cars की डिमांड भारतीय बाजार में काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। ग्राहकों की मांग को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी धमाकेदार एसयूवीज का इलेक्ट्रिक वर्जन भी बाजार में उतार दिया है। बाजार में एसयूवी सेगमेंट टाटा हैरियर ईवी और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की काफी तुलना होती है। इस आर्टिकल में हम आपको Tata Harrier EV Vs Hyundai Creta Electric के बीच तुलना करके बताने वाले हैं कि कौन किस पर भारी पड़ती है।
Tata Harrier EV Vs Hyundai Creta Electric : Features

Tata Harrier EV Vs Hyundai Creta Electric के बीच फीचर्स की बात करें तो टाटा हैरियर ईवी काफी फंक्शनल और दमदार दिखती है। इसमें एलईडी हेडलैंप्स के साथ कनेक्टेड एलईडी टेललैम्प्स, 18 इंच के बड़े अलॉय व्हील्स और इंटीग्रेटेड साइड स्टेप्स दिए गए हैं।
इंटीरियर पर नजर डालें तो इसमें लेदरेट सीटों के साथ 8-वे पावर ड्राइवर सीट, 4-वे पावर्ड को-ड्राइवर सीट, ड्रिफ्ट मोड और मल्टी टेरेने ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की बात करें तो यह काफी आरादायक और मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें रियर सीट सनशेड्स के साथ ड्यूल जोन ऑटो एसी, एंबिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर बोस सिस्टम और वायरलेस फोन जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।
Safety
Tata Harrier EV Vs Hyundai Creta Electric की बात करें तो दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी में आपको 6 एयरबैग्स के साथ ईएससी, हिड डिसेंट कंट्रोल, डिस्क ब्रेक और टीपीएमएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Range

Tata Harrier EV Vs Hyundai Creta Electric में रेंज की बात करें तो टाटा हैरियर ईवी में 65 kwh की बैटरी पैक दी गई है, जो कि 235 बीएचपी की पावर और 315 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी रेंज 538 किलोमीटर की है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की बात करें तो इसमें 51.4 kwh की बैटरी दी गई है, जो कि 169 बीएचपी की पावर जनरेट करती है। इसकी रेंज 473 किलोमीटर है। हालांकि, अगर आप हाईवे पर ड्राइविंग करना चाहते हैं और पावर की चाह रखते हैं तो टाटा हैरियर ईवी आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः-Huge Discount! Amazon Prime Day 2025 : Rs. 1.30 लाख वाला Samsung Galaxy S24 Ultra अब मिल रहा है सिर्फ Rs. 74,999 में
Price
Tata Harrier EV Vs Hyundai Creta Electric में कीमत की तुलना करें तो टाटा हैरियर ईवी एडवेंचर 21.49 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस में आती है। इसके अलावा हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट (ओ) 21.50 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस में आता है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।