इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स को UPI Lite Feature उपलब्ध करवाने वाली है। इसके जरिए व्हाट्सएप के Users आसानी से Digital Payment कर पाएंगे। UPI Lite Feature के जरिए कंपनी डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को टक्कर देने की तैयारी में है। आइए जानते हैं कि क्या है UPI Lite Feature और इसका कैसे आप लाभ उठा पाएंगे।
UPI Lite Feature के साथ मिल सकता है बिल पेमेंट फीचर
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp लगातार अपने यूजर्स को नई-नई सुविधाएं मुहैया कराती रहती है। पिछले दिनों ही कंपनी ने रीड वॉयस मैसेज का फीचर Rolout किया था। अब कंपनी UPI Lite Feature के साथ बिल पेमेंट फीचर पर भी काम कर रही है।
UPI Lite Feature के जरिए कंपनी मार्केट में पहले से मौजूद गूगल पे, फोन पे, पेटीएम सहित दूसरी डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी कर रही है। दरअसल, पहले से ही व्हाट्सएप यूजर्स को Payment करने की सुविधा मिल रही है लेकिन अब कंपनी UPI Lite Feature को लाने की तैयारी में है। जिसके जरिए आसानी से यूजर्स पेमेंट कर पाएंगे।
अभी टेस्टिंग पीरियड में है UPI Lite Feature
फिलहाल जो खबर लीक हुई है, उसके मुताबिक कंपनी का UPI Lite Feature अभी टेस्टिंग पीरियड में है। एंड्रॉयड अथॉरिटी ने पिछले दिनों WhatsApp Beta v2.25.5.17 वर्जन में UPI Lite पेमेंट फंक्शन स्पॉट किया था।
इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है। दरअसल, फीचर अभी बीटा वर्जन में है। इस वजह से अभी तक यह साफ नही है कि कंपनी UPI Lite Feature को स्टेबल वर्जन में कब तक लॉन्च करेगी।
Users को मिलेगा पिन फ्री पेमेंट का विकल्प
लीक हुई रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सएप का UPI Lite Feature सर्वर बिजी होने पर भी काम करेगा और इसके फेल होने की दर बहुत कम होगी। यही नहीं UPI Lite Feature में यूजर्स को पिन फ्री पेमेंट का विकल्प भी मिल सकता है। बताया जा रहा है कि ये फीचर सिर्फ प्राइमरी डिवाइस पर काम करेगा लेकिन आप इसे लिंक्ड डिवाइस पर यूज नही कर पाएंगे।
छोटी पेमेंट को आसान बनाता है UPI Lite Feature
व्हाट्सएप अभी तक उन Apps की लिस्ट में शामिल नही हैं, जो कि UPI Lite Feature फीचर्स को ऑफर करते हैं। हालांकि, खबरों की मानें तो जल्द ही WhatsApp यूजर्स को यह फीचर भी मिलने वाला है।
बता दें कि UPI Lite Feature को पिछले साल लॉन्च किया गया था, जो कि UPI का एक्सटेंशन है। इसका मकसद छोटी पेमेंट को आसान बनाना है, जिसके लिए रियल टाइम बैंकिंग सिस्टम की जरूरत नहीं होती है।
यह भी पढे़ंः-इतना सस्ता हो गया Samsung Galaxy S23 Ultra 256GB, 93,000 रूपए की होगी बचत