Whatsapp Update: आज के समय में हर यूजर के फोन में व्हाट्सएप देखने को मिल जाता है जिसका वह काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और यह लोगों के लिए काफी आवश्यक भी हो चुका है. व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में है, लेकिन नए साल से अब लाखों यूजर्स को परेशानी होने वाली है, क्योंकि कई ऐसे डिवाइस है जिसमें अब व्हाट्सएप (Whatsapp Update) सपोर्ट करना बंद कर रही है.
मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सएप लगभग हर साल पुराने मोबाइल के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देती है. इसके लिए आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि कहीं लिस्ट में आपका मोबाइल तो शामिल नहीं है.
Whatsapp Update: इस सिस्टम पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप
दरअसल कंपनी ने जो फैसला लिया है, उससे सबसे ज्यादा प्रभावित एंड्रॉयड के पुराने वर्जन यूज करने वाले यूजर्स होंगे. अगर अभी भी कोई एंड्रॉयड का किटकैट वर्जन इस्तेमाल करता है तो वह नए साल से व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा, क्योंकि आज से 10 साल पहले यह वर्जन आया था और यह मेटा एआई जैसे फीचर को सपोर्ट नहीं करता है.
इसका मतलब है कि अगर किटकैट वर्जन वाले फोन में आपको व्हाट्सएप (Whatsapp Update) का इस्तेमाल करना है तो इस ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना पड़ेगा या फिर आपको नया फोन खरीदना पड़ेगा. आपको बता दे की नई साल से एलजी के ऑप्टिमस जी, नेक्सस 4, G2 मिनी, L90, एचटीसी- वन एक्स, 1 एक्स +, डिजायर 500, डिजायर 601 मोटरोला मोटो जी, रेजर एचडी, मोटो ई 2014 सैमसंग galaxy s3, galaxy note 2, galaxy s3, galaxy s4 मिनी और सोनी के एक्सपिरिया Z, एक्पीरिया एसपी, एक्पीरिया टी और एक्पीरिया V में व्हाट्सएप नहीं चलेगा.
करते रहना चाहिए एप अपडेट
कई बार यूजर अपने फोन में अपडेट करना एप्स को भूल जाते हैं, जिस कारण बाद में उन्हें काफी ज्यादा नुकसान होता है. व्हाट्सएप (Whatsapp Update) का किसी भी दूसरी ऐप को अपडेट करना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि इससे नए-नए फीचर्स आपको मिलते रहते हैं, जिससे आपको इसे इस्तेमाल करने का अनुभव और भी ज्यादा आसान और मजेदार हो जाता है.
इसके अलावा डाटा सिक्योरिटी के लिए भी अपडेट करना जरूरी होता है. इसलिए कंपनी समय-समय पर सिक्योरिटी अपडेट जारी करती है ताकि लोगों को नए-नए फीचर्स का फायदा मिल सके.
Read Also: Gold-Silver Price: साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना- चांदी, जाने आपके शहर में क्या है भाव