WhatsApp Update : पॉपुलर मैसेजिंग एप WhatsApp लगातार अपने यूजर्स की सुविधा को बढ़ाने के लिए काम करता रहता है। अब WhatsApp आपकी गलतियों को भी सुधारेगा और आपके Type किए गए मैसेज की Proof Reading भी करेगा। WhatsApp अब अपने प्लेटफॉर्म में AI Features को रोलाआउट करने की तैयारी कर रहा है। आइए जानते हैं WhatsApp में जोड़े जाने वाले नए फीचर्स की पूरी डिटेल।
WhatsApp Update : AI से लिखवा पाएंगे मैसेज
WhatsApp Update को लेकर पहले खबर आ रही है कि कंपनी Android और iOS के लिए AI Interface को रिडिजाइन करने पर काम कर रही है लेकिन यह सिर्फ रिडिजाइन ही नही बल्कि एक कदम आगे की तैयारी WhatsApp कर चुका है। मेटा जल्द ही WhatsApp में ऐसी Services को ऐडऑन करने वाला है, जिसके जरिए आप AI के माध्यम से अपने मैसेज को टाइप करवा पाएंगे और उनकी Proof Reading भी करवा सकेंगे। यह यूजर्स की मैसेज को लिखने में हेल्प करेगा।
यूजर्स को मिलेंगे सात Filter
रिपोर्ट्स की मानें तो WhatsApp Update होकर नए AI Tool में अपने यूजर्स को मैसेज रिराइट करवाने के दौरान यूजर्स को सात Filter की सुविधा भी देगा। इन AI Tools के जरिए यूजर्स अपेन मैसेज की टोन आसानी से बदल सकेंगे। इसमें मैसेज को छोटा लिखवाना, मजाकिया अंदाज में लिखवाना, व्यंग्य के लहजे में लिखवाना, डरावने अंदाज में लिखवाना या फिर व्यंगात्मक शैली में मैसेज को लिखवाना शामिल रहेगा।
पेंसिल बटन के जरिए उठा सकेंगे AI Tools का मजा
खबर आ रही है कि WhatsApp Update होकर जब यह फीचर अपने प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करा देगा तो यूजर्स को एक पेंसिल बटन भी दिखाई देगा। बटन पर क्लिक करने के बाद ही एक Text Editor ओपेन हो जाएगा, जहां पर AI Text Editing के सभी टूल यूजर्स को दिखाई देंगे। यहीं से वह मैसेज को अपने तरीके से लिखवा पाएंगे। हालांकि, अभी WhatsApp का यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है।
WhatsApp Update : फ्री होंगे सारे टूल्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका कोड अभी सामने आया है यानी कि आने वाले दिनों में Beta Users के पास यह टेस्टिंग के लिए पहुंच जाएगा। हालांकि, अभी तक WhatsApp ने इस नए AI Tool के रोलआउट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। टूल कब तक रोलआउट होगा, इसकी निश्चित जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अगर यह फीचर रोलआउट हो जाता है तो व्हाट्सएप् यूजर्स को कई गुना Advance Service को यूज करने का मजा फ्री में मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः-क्या 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा भारत में iPhone, जानिए क्या है Reciprocal Tariff