पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा WhatsApp यूजर भारत में हैं और अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स के फोन्स में यह ऐप जरूर मौजूद है। हालांकि, बढ़ते साइबर खतरे को देखते हुए लोगों को अपने WhatsApp Chat के लीक होने की सबसे बड़ी चिंता रहती है लेकिन लगातार ऐप लोगों की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए नए-नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में एक खास फीचर के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपकी व्हाट्सएप चैट कोई भी नहीं पढ़ पाएगा।
ये फीचर किया गया है पेश
एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का शानदार फीचर देने के साथ ही WhatsApp Chat को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी ने ताजा अपडेट में Advanced Chat Privacy का फीचर पेश किया है। इस फीचर के जरिए आपके चैट की सिक्योरिटी और भी ज्यादा मजबूत होने वाली है। यह फीचर ऑन करने के बाद कोई भी किसी तरीके से आपकी चैट को नहीं पढ़ पाएगा और न ही उसको हैक कर सकेगा।
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से भी सुरक्षित रहती है WhatsApp Chat
कंपनी द्वारा भले ही व्हाट्सएप चैट को सुरक्षित रखने के लिए एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर को नए अपडेट में पेश किया हो, लेकिन इससे पहले ही कंपनी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को पेश कर चुकी है। इस फीचर के जरिए जब आप किसी भी व्यक्ति से WhatsApp पर चैटिंग करते हैं तो यह आपके और उस शख्स के बीच ही रहता है।
यह फीचर लोगों को काफी पसंद आया था लेकिन इसमें एक लूप होल था। अब आपको बताते हैं कि इसमें क्या लूप होल था। दरसअल, जब बातचीत में कई लोग शामिल होते हैं तो बातचीत में शामिल कोई भी व्यक्ति उस ग्रुप में हुई चैट को एक्सपोर्ट करके लीक कर सकता था। हालांकि, नया फीचर अब इस समस्या को भी दूर कर देगा।
अब एक्सपोर्ट नहीं हो पाएगी चैट
Advance Chat Privacy फीचर को अपडेट करने के बाद अब आपकी व्हाट्सएप चैट को कोई एक्सपोर्ट नहीं कर पाएगा यानी अगर आप ग्रुप में चैटिंग कर रहे हैं तो आपकी चैट्स लीक होने का कोई खतरा नहीं रहेगा। इस तरह आपकी चैट्स पूरी तरह सुरक्षित हो जाएंगी। इस फीचर को शुरू करने के बाद आपकी किसी ग्रुप चैटिंग का हिस्सा बनते हैं या फिर किसी एक शख्स से बातचीत कर रहे हैं तो आपकी चैट्स को संबंधित व्यक्ति एक्सपोर्ट करके लीक नहीं कर पाएगा।
यह भी पढ़ेंः-Realme 14T 5G: गरीबों के बजट में Realme ने लांच किया ऐसा फोन, फीचर्स देख झूम उठेंगे आप!