Whatsapp Threaded Reply Feature : व्हाट्सएप जल्द ही एक ऐसा फीचर पेश करने जा रहा है जो चैटिंग के अनुभव को पूरी तरह बदल सकता है। इस नए थ्रेडेड मैसेज रिप्लाई फीचर के जरिए उपयोगकर्ता किसी खास संदेश पर जवाब दे सकेंगे और वह जवाब उसी संदेश के नीचे एक थ्रेड के रूप में दिखाई देगा।

इससे बातचीत का क्रम बना रहेगा और यूज़र को यह समझने में आसानी होगी कि कौन किस बात का जवाब दे रहा है।

Whatsapp Threaded Reply Feature : एंड्रॉइड और iOS दोनों पर होगा उपलब्ध

शुरुआत में, यह सुविधा व्हाट्सएप के एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.25.7.7 में देखी गई थी। अब, व्हाट्सएप इसे आईओएस बीटा वर्जन 25.19.10.80 पर भी जांच रहा है। इसका सीधा सा मतलब है कि बहुत जल्द यह फीचर दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर उपयोगकर्ताओं को एक जैसा अनुभव देगा।

Whatsapp Threaded Reply Feature : कैसे करेगा काम?

जब कोई यूज़र किसी संदेश का उत्तर देगा, तो उस मूल संदेश के बबल पर एक छोटा आइकन दिखाई देगा, जो यह दर्शाएगा कि उस पर कितने उत्तर जुड़े हुए हैं। इस आइकन पर टैप करने से एक अलग स्क्रीन खुलेगी, जिसमें उस संदेश से संबंधित सभी उत्तर क्रमबद्ध रूप से दिखेंगे।

इस थ्रेड व्यू में यूज़र सीधे नए उत्तर भी भेज सकेंगे, जिससे बातचीत एक ही धागे में बनी रहेगी। यह खासकर ग्रुप चैट्स में बेहद उपयोगी साबित होगा, जहां कई लोग एक ही संदेश का जवाब देते हैं और बातचीत का क्रम टूट जाता है।

Whatsapp Threaded Reply Feature: क्यों है यह फीचर खास?

  • अब यूज़र को पूरी चैट स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होगी।
  • हर उत्तर अपने संबंधित मूल संदेश के साथ जुड़ा रहेगा।
  • बातचीत अधिक स्पष्ट और समझने में आसान होगी।
  • ग्रुप चैट्स में भ्रम की स्थिति कम होगी।

सच कहें तो, यह फीचर उन लोगों के लिए राहत की सांस जैसा है जो अक्सर ग्रुप चैट्स में यह सोचते रह जाते हैं कि "ये जवाब किस बात का था?"

Whatsapp Threaded Reply Feature : कब होगा लॉन्च?

हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट घोषित नहीं की गई है, लेकिन बीटा टेस्टिंग के स्तर को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह फीचर जल्द ही सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ेंः- Big Change in UPI Payment : अब दिखेगा सिर्फ Beneficiary का असली नाम, धोखाधड़ी पर लगेगा अंकुश

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।