Whatsapp Stop Working: व्हाट्सएप जिसका इस्तेमाल आज करोड़ो-अरबो लोग कर रहे हैं, वह केवल एंड्रॉयड ही नहीं बल्कि आईओएस यूजर्स के लिए भी एक पसंदीदा ऐप है लेकिन अब माना जा रहा है कि आईओएस वर्जन को अब व्हाट्सएप्प बहुत जल्द ही सपोर्ट करना बंद कर देगी जिस कारण लोगों को परेशानी हो सकती है.
इसका मतलब है कि अगर आपके फोन का आईओएस वर्जन 15.1 से पुराना है तो आप व्हाट्सएप (Whatsapp Stop Working) का इस्तेमाल अब नहीं कर सकते हैं. साथ ही साथ अगर आप पुराना बीटा वर्जन इस्तेमाल करते हैं तो भी व्हाट्सएप इस्तेमाल करने में अब आपको परेशानी आएगी. अब व्हाट्सएप केवल ios 12 और उसके बाद के वर्जन को सपोर्ट कर रहा है.
Whatsapp Stop Working: इन डिवाइस पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप
इस वक्त देखा जाए तो आईफोन 5s, आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस यह ऐसे मॉडल है जिसमें आईओएस 12.5.7 तक ही सपोर्ट करते हैं, जिसमें अब व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा. या तो इन्हें नया डिवाइस लेना होगा या मौजूदा डिवाइस को बदलना होगा. दरअसल यह आईफोन की जो मॉडल है वह 10 साल पहले लांच हुई थी.
इस कारण यहां पर व्हाट्सएप (Whatsapp Stop Working) चलाने वाले लोगों की संख्या बहुत कम होने की उम्मीद है और सिक्योरिटी के लिहाजज से भी व्हाट्सएप ने ये कदम उठाया है. व्हाट्सएप चलाने के लिए आईओएस 15.1 या उससे नया वर्जन अनिवार्य होगा. जिन लोगों के पास पहले से आईओएस 15.1 या फिर उससे नया वर्जन है तो उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं होने वाली है.
इस वजह से लिया गया फैसला
कंपनी द्वारा इसके पीछे तकनीक को अपग्रेड करना और यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करने की बात कही गई है. व्हाट्सएप की तरफ से 5 महीने का नोटिस पीरियड भी दिया गया है. नया आईओएस वर्जन जो है, उसमें अपडेटेड फीचर और टेक्नोलॉजी होती है जो व्हाट्सएप को नए फीचर विकसित करने और अपने ऐप को बेहतर बनाने में मदद करती है.
यही वजह है कि पुराने वर्जन को अब सपोर्ट बंद (Whatsapp Stop Working) करके व्हाट्सएप अपने उपयोगकर्ता को एक बेहतर अनुभव देना चाहती है.
Read Also: TRAI New Rule: जिओ- एयरटेल, VI और BSNL यूजर को अब OTP मैसेज आने में होगी परेशानी, बदल जाएंगे ये नियम