WhatsApp Scam: वॉट्सऐप से आज कल कौन परिचित नहीं है। यह पुरे विश्व में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला एकमात्र मैसेजिंग ऐप है। आज लगभग सभी लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहें है। लेकिन एक सच यह भी है कि इस ऐप के जरिये स्कैम और ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहें है। अगर आप भी चैटिंग और कॉलिंग के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहें है, तो आपको भी अपना डेटा और अकाउंट दोनों को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है।
इनेबल करें टू-स्टेप वेरिफिकेशन
अपने वॉट्सऐप अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए आपको सबसे पहले टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2FA) को जरूर इनेबल कर लेना चाहिए। इस सेटिंग को इनेबल करने का स्टेप-बॉय-स्टेप प्रोसेस कुछ इस प्रकार है:-
स्टेप 1 - सबसे पहले आपको अपने वॉट्सऐप के सेटिंग्स मेन्यू में जाना है।
स्टेप 2 - फिर आपको प्राइवेसी ऑप्शन में जाना है।
स्टेप 3 - फिर आपको टू-स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको 6-अंकों के पिन को सेट करना है।
WhatsApp Scam: हमेशा सावधान रहें अनजान मैसेज से
अगर आपके वॉट्सऐप पर भी किसी अनजान नंबर से मैसेज आता है, तो ऐसे मैसेज को बहुत ही सावधानी से ओपन करना चाहिए। अक्सर ऐसे मैसेज में संदिग्ध लिंक ही शेयर किये जाते है। इन पर क्लिक करने से पहले ऐसे मैसेज को अच्छी तरह से जाँच कर लेना चाहिए। ऐसे लिंक में मैलवेयर या फिशिंग अटैक हो सकते है।
WhatsApp Scam: अपडेट रखे प्राइवेसी सेटिंग्स
आपको वॉट्सऐप पर अपने अकाउंट की सिक्योरिटी को मजबूत रखने के लिए प्राइवेसी सेटिंग्स को हमेशा अपडेट रखना चाहिए। यहां पर हम आपको वॉट्सऐप की प्राइवेसी सेटिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे रहे हैं।
Last Seen & Online: इस सेटिंग को हमेशा My Contacts या Nobody पर सेट रखना चाहिए।
Profile Photo: इसे भी My Contacts पर ही सेट रखना चाहिए, ताकि अनजान लोग आपकी डीपी को न देख सके।
Status & About: इस सेटिंग को भी My Contacts तक ही सीमित रखना चाहिए।
WhatsApp Scam: अनजान नंबर को ब्लॉक करें।
अगर वॉट्सऐप पर आपको बार-बार किसी अनजान नंबर से मैसेज या कॉल आ रही हैं, तो इन्हें तुरंत ब्लॉक करना चाहिए और तुरंत इसको रिपोर्ट करना चाहिए।
WhatsApp Scam: ऑटोमैटिक मीडिया फाइल डाउनलोडिंग
WhatsApp Scam: वॉट्सऐप पर मीडिया फाइल में ऑटोमैटिक मीडिया फाइल डाउनलोडिंग को हमेशा बंद रखना चाहिए। ऐसा करने से आपके वॉट्सऐप चैट पर आने वाले सभी इमेज, वीडियो और डॉक्यूमेट सीधे डिवाइस में सेव नहीं हो पाएंगे और आपका फोन भी किसी भी प्रकार के मैलवेयर अटैक से सुरक्षित रहेगा।
ऑटोमैटिक मीडिया फाइल डाउनलोड को बंद करने के लिए सबसे पहले आपको Settings मेन्यू में जाना होगा। इसके बाद आपको Storage and data में जाकर और Media auto-download में जाना होगा। यहां जाकर सेटिंग को Never पर सेट कर देना चाहिए।
डिवाइस लॉगइन की भी करें जांच
आपको इस बात पर भी हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आपका वॉट्सऐप अकाउंट कितनी डिवाइस में लॉगिन है। इसकी आपको समय समय पर जाँच भी करनी चाहिए। अगर किसी अनजान डिवाइस में आपका वॉट्सऐप अकाउंट लॉगिन है, तो इसको तुरंत बंद कर देना चाहिए।
इस प्रकार की वॉट्सऐप न्यूज़ और स्कैम के बारे में खुद को अपडेट रखने के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करते रहें।
यह भी पढ़े:- जल्द आ रहा है भारत का पहला 3D-स्टार टेक्नोलॉजी से लैस फ़ोन, कीमत जान कर बना लेंगे खरीदने का प्लान