सोशल मैसेजिंग WhatsApp काफी पॉपुलर है और हर दिन इसका दुनिया भर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर लगातार बदलाव होते रहते हैं। मेटा कंपनी ने WhatsApp Quick Recap Feature को लाने का ऐलान किया है, जो कि यूजर्स के काफी काम आने वाला है। आइए आपको बताते हैं कि इस फीचर में क्या-क्या चीजें खास हैं।

डेवलपमेंट में है यह फीचर

Meta कंपनी ने जिस WhatsApp Quick Recap Feature को लाने का ऐलान किया है, वह अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। इसे व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.21.12 में स्पॉट किया गया है। इसके जरिए यूजर्स को एक ही बार में अनरीड चैट्स का छोटा और सटीक सारांश मिल जाएगा, जिससे इसे समझने में उन्हें आसानी होगी।

यह भी पढ़ेंः-PLI योजनाओं से मिली 12 लाख से अधिक जॉब्स, संसद में हुआ खुलासा

जानिए कैसे करेगा काम

WhatsApp Quick Recap Feature प्लेटफॉर्म पर मौजूद मैसेज समरी सिस्टम का काफी उन्नत रूप होने वाला है। हालांकि, मेटा कंपनी ने इसे अभी सिर्फ अमेरिकी यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया है, जो कि चैट्स का संक्षिप्त विवरण देने में सक्षम है।

इसमें यूजर्स एक साथ पांच चैट्स को चुन सकेंगे और हर चैट का मुख्य सारांश आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से आपको फटाफट मिल जाएगा। यह नया फीचर ऐसे लोगों के काफी काम आने वाला है, जो कि इस एप्लीकेशन से लंबे समय तक दूर रहते हैं। अब ऐसे यूजर्स भी बिना समय गंवाए हर चैट का सारांश चुटकियों में पा सकेंगे।

WhatsApp Quick Recap Feature: Privacy रहेगी सेफ!

Meta के इस नए फीचर के बाद यह बात कही जा रही है कि क्या इससे यूजर्स की प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी। इसको लेकर कंपनी का कहना है कि यह फीचर प्राइवेट प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से संचालित होने वाला है, जो कि यूजर की Privacy को सबसे पहले रखता है। इसमें यूजर्स को एंड टू एंड एन्क्रिप्शन के साथ सिक्योर एनक्लेव और अलग-अलग कम्प्यूटिंग एरिया का इस्तेमाल किया जाता है।

ऐसे में मेटा या व्हाट्सएप को न तो असली मैसेज दिखाई देते और न ही वह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस द्वारा तैयार किए गए सारांश को पढ़ सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि यह फीचर पूरी तरह वैकल्पिक होने वाला है। यह डिफॉल्ट रूप से लागू नहीं होगा, बल्कि इससे मैनुअल सेटिंग में जाकर ऑन करना होगा।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।