आज के समय व्हाट्सएप (Whatsapp Privacy) एक पाँपुलर ऐप बन चुका है, जो एक इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए काफी लोकप्रिय है लेकिन समय-समय पर व्हाट्सएप की प्राइवेसी को लेकर हमेशा सवाल खड़े होते रहते हैं. कई बार व्हाट्सएप से ऐसे संकेत मिलते हैं जिससे पता चलता है कि आपकी प्राइवेसी लीक हो चुकी है और कोई आपकी चैट पढ़ रहा है.
व्हाट्सएप (Whatsapp Privacy) पर अपने वेब पर अगर लाँग इन किया है तो कोई भी आपके मैसेज या आपकी व्हाट्सएप की सारी जानकारी को आसानी से पढ़ सकता है और देख भी सकता है. आपका व्हाट्सएप वेब सेक्शन किस डिवाइस में एक्टिव है, इसकी लिस्ट आप आसानी से देख सकते हैं.
इस तरह करें पता
आप इसे इस तरह से समझ सकते हैं कि आपका व्हाट्सएप (Whatsapp Privacy) अब कोई और पढ़ रहा है या इस्तेमाल कर रहा है. यदि आपके व्हाट्सएप पर कोई नोटिफिकेशन आ रहा है जो आपके लिए नहीं है, इसका साफ मतलब है कि आपका अकाउंट का एक्सेस अब किसी और के पास जा चुका है.
आपके पास व्हाट्सएप (Whatsapp Privacy) नोटिफिकेशन की साउंड आ रही है लेकिन नोटिफिकेशन गायब हो जा रहा है, इसका साफ मतलब है कि किसी ने आपकी व्हाट्सएप का एक्सेस कर लिया है और यही वजह है कि मैसेज रीड होने के बाद गायब हो जा रहा है. यह बात कम लोग जानते हैं कि आज के समय में कई ऐसे ऐप है जिससे जासूसी की जा सकती है और इन एप्स को पकड़ पाना भी काफी मुश्किल होता है.
इन बातों का रखें ध्यान
यह जरूरी है कि आप बैकग्राउंड में अगर कोई भी ऐप देखे तो उसे तुरंत अनइनस्टॉल कर दे. इसके अलावा यह कहा जाता है कि अगर आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट की सुरक्षा चाहते हैं तो हमेशा टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को चालू रखें.
इतना ही नहीं वक्त- वक्त पर अपने व्हाट्सएप को अपडेट भी करना चाहिए, ताकि आपकी लेटेस्ट सिक्योरिटी आपके पास रहे. इससे आपका व्हाट्सएप पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और आपका व्हाट्सएप का एक्सेस किसी को नहीं मिल पाता है.
ALSO READ:Flipkart पर 1400 में मिल रहा iphone 15 pro max, खरीदने पर फ्लिपकार्ट ने लगाया चूना