WhatsApp Outage: पॉपुलर सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp गुरूवार को रात को डाउन हो गया, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने सोशल मीडिया X पर WhatsApp Outage को लेकर लगातार पोस्ट व कमेंट कर शिकायत की कि उन्हें मैसेज भेजने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यूजर्स ने जताई नाराजगी

WhatsApp Outage के बारे में बताने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर गुरूवार की रात 11 बजे इस सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के न चलने की करीब 1,500 शिकायतें आईं। लोगों ने कहा कि एप्लीकेशन को चलाने में काफी दिक्कत हो रही है और इसको लेकर लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी नाराजगी जाहिर की। लगातार पोस्ट के बाद एक्स पर #whatsappdown ट्रेंड करने लगा।

WhatsApp Outage : जानिए यूजर्स ने क्या कहा

WhatsApp Outage को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक एक्स यूजर ने लिखा कि ‘व्हाट्सएप डाउन है। जुकरबर्ग मेरी नींद सुधारने की कोशिश कर रहा है।’ इसके अलावा एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया है कि ‘क्या व्हाट्सएप डाउन है ? मेरा इंटरनेट ठीक है फिर भी मैं मैसेज नहीं भेज पा रहा हूं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘व्हाट्सएप डाउन हो गया है। हालांकि, मेरे पास मैसेज भेजने वाला कोई नही है लेकिन फिर भी यह मुझे परेशान कर रहा है।’ हालांकि, रात के 12 बजे के बाद शिकायतें आनी थोड़ी कम हो गई थीं।

ये भी पढ़ें-1 अगस्त से UPI के नए नियम : Google Pay, PhonePe यूजर्स के लिए जरूरी बदलाव

Yahoo के भी डाउन होने की आई खबर

WhatsApp Outage के बीच दुनिया की सबसे पुरानी ईमेल सेवाओं में से एक याहू के भी डाउन होने की खबर सामने आईं। यह समस्या 24 जुलाई की शाम को शुरू हुई और इससे दुनिया के हजारों यूजर्स परेशान हो गए। रिपोर्ट्स की मानें तो लोगों को लॉगिन फेलियर से लेकर सर्वर एरर जैसी परेशानियों से दो चार होना पड़ा।

इसकी वजह से लोगों की पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ पर भी बुरा असर पड़ा। डाउनडिटेक्टर की मानें तो रात 9ः30 बजे के आस-पास यूजर्स ने लगातार याहू के डाउन होने की शिकायतें की। यह समस्या किसी एक क्षेत्र में नही, बल्कि वैश्विक स्तर पर सामने आई। भारत, अमेरिका और अन्य देशों के यूजर्स को Yahoo Outage का सामना करना पड़ा।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।