WhatsApp New features : आज के दौर में व्हाट्सएप हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का ऐसा हिस्सा बन चुका है कि इसके बिना तो काम ही नहीं चलता। अरे! सिर्फ चैटिंग ही नहीं, ऑफिस का काम हो या घर-परिवार की बातचीत, सब इसी पर टिका है।

व्हाट्सएप भी समय-समय पर अपनी रंगत बदलता रहता है, ताकि हम यूजर्स को नया और शानदार अनुभव मिलता रहे। साल 2025 में जो नए फीचर्स आए हैं न, वो तो बस पूछो मत! इन्होंने तो हमारी चैटिंग को और भी ज्यादा प्राइवेट, आसान और मजेदार बना दिया है।

WhatsApp New features : एक फोन, कई अकाउंट्स: झंझट खत्म, अब मल्टीटास्किंग आसान

अरे भाई, कितने लोगों को देखा है, जो दो-दो फोन लेकर घूमते थे! एक पर्सनल चैट के लिए, दूसरा ऑफिस के लिए। या फिर बार-बार लॉग इन-लॉग आउट का झंझट। अब व्हाट्सएप ने ये सारी सिरदर्दी खत्म कर दी है। 2025 के अपडेट में आप एक ही फोन पर एक से ज्यादा व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं।

मतलब, न कोई तीसरी ऐप की जरूरत, न दूसरे डिवाइस की। अब पर्सनल और प्रोफेशनल चैट्स को अलग रखना एकदम बाएं हाथ का खेल हो गया है। एक ही बार में सारे काम निपट गए।

WhatsApp New features : प्राइवेसी और सुरक्षा का नया दौर, चैट भी लॉक, लॉगिन भी दमदार

अब अपनी निजी चैट्स को लेकर फिक्र करने की जरूरत नहीं। व्हाट्सएप ने कमाल कर दिया है! अब आप अपनी किसी भी चैट को पासकोड या फिंगरप्रिंट से लॉक कर सकते हैं। कोई दूसरा झांक भी नहीं पाएगा। और तो और, आप ये भी तय कर सकते हैं कि आपको ऑनलाइन कौन देखे और कौन नहीं।

बात यहीं खत्म नहीं होती, अब लॉगिन भी पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गया है। एसएमएस कोड का झंझट ही नहीं, सीधे फेस रिकॉग्निशन या फिंगरप्रिंट से लॉग इन कर लो। ये तो वही बात हो गई, 'सोने पे सुहागा', प्राइवेसी भी और सुरक्षा भी।

WhatsApp New features : HD तस्वीरें और AI का जादू: चैटिंग हुई स्मार्ट और दमदार

पहले लोग शिकायत करते थे कि व्हाट्सएप पर फोटो भेजो तो क्वालिटी खराब हो जाती है। अब नहीं होगी! अब जब आप फोटो या वीडियो भेजते हैं, तो एक 'HD' बटन दिखेगा, उसे दबाओ और हाई-क्वालिटी में भेजो। मतलब, अब आपकी यादें धुंधली नहीं होंगी। और हां, भेजे गए मैसेज में कोई गलती हो गई? अरे, हो जाती है इंसानों से गलती! तो घबराने की जरूरत नहीं, 15 मिनट के अंदर मैसेज एडिट कर सकते हो।

सबसे बड़ा कमाल तो मेटा AI टूल्स का इंटीग्रेशन है। अब लंबी-लंबी चैट्स की समरी बन जाएगी, अपने आप जवाब के सुझाव मिल जाएंगे और तो और, टेक्स्ट से इमेज भी बन जाएगी। ये तो ऐसा हो गया, जैसे 'चिराग से जिन्न' बाहर आ गया हो, हर काम फटाफट!

यह भी पढ़ेंः- Redmi K Pad: दमदार फीचर्स के साथ आया नया टैबलेट, कीमत ने भी खींचा ध्यान