Whatsapp New Feature: समय-समय पर व्हाट्सएप द्वारा अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर को रोल आउट किया जाता है. इस वक्त देखा जाए तो अपने यूजर्स के लिए व्हाट्सएप ने एक बहुत ही शानदार फीचर पेश किया है जिसे टाइपिंग इंडिकेटर कहा जाता है. इससे अब आसानी से पता किया जा सकेगा कि कौन व्यक्ति चैट में टाइप कर रहा है या नहीं.
चाहे वह इंडिविजुअल चैट हो या फिर ग्रुप चैट. इस फीचर (Whatsapp New Feature) की अच्छी बात यह है कि आपको लेटेस्ट अपडेट के जरिए यह सभी एंड्रॉयड और आईओएस यूजर के फोन में मिल जाएगा.
Whatsapp New Feature: रोल आउट हुआ ये नया फीचर
अपने इस नए फीचर को लेकर व्हाट्सएप में बताया है कि यह जो नया टाइपिंग इंडिकेटर है, वह चैट में रियल टाइम इंगेजमेंट को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. अब यूजर चैट स्क्रीन के नीचे 'क्यू' देखेंगे. जब कोई व्यक्ति ग्रुप या पर्सनल चैट (Whatsapp New Feature) में टाइप करना शुरू करता है तो यह 'क्यू' उनकी प्रोफाइल पिक्चर के साथ मौजूद होगा जिससे यह देखना आसान हो जाएगा कि कौन एक्टिव रूप से बातचीत में शामिल है.
वर्तमान में लोगों को टाइपिंग लिखा हुआ दिखाई देता है, जब कोई व्यक्ति चैट में टाइप करता है. इससे यूजर्स को जल्दी ये पहचानने में मदद मिलेगी कि कौन मौजूद है और टाइप कर रहा है. पहले यह फीचर केवल टॉप पैनल में दिखाई देता था. इसकी टेस्टिंग अक्टूबर में शुरू हुई थी और शुरुआत में यह केवल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध था.
अब व्हाट्सएप भेजेगा नोटिफिकेशन
अगर व्हाट्सएप्प (Whatsapp New Feature) के ऐसे मैसेज जिन्हें आपने नहीं पढ़ा है और स्टेटस जिन्हें आपने नहीं देखा है तो उनके लिए यह फीचर आपको नोटिफिकेशन भेजेगा. यह आपके लोकल फोन में एल्गोरिथम पर काम करेगी.
जिन लोगों से आप ज्यादा बातचीत करते हैं या फिर जिनके स्टेटस नियमित रूप से देखते हैं केवल उन्हीं के नोटिफिकेशन आपको दिए जाएंगे. इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए टाँगल बटन नोटिस> नोटिफिकेशन > रिमाइंडर मेनू में दिया गया है.
Read Also: Upcoming IPO: खुल चुका है धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस IPO सिर्फ 7 दिन में 50% रिटर्न की संभावना