WhatsApp New Feature : पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स को Video Call से हो रहे Scam से बचाने के लिए नया फीचर रोलआउट करने वाला है। WhatsApp पर आने वाले अचानक वीडियो कॉल्स की वजह से लोगों को Scam सहित तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कंपनी इस फीचर के जरिए यूजर्स को इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने जा रही है। यह नया फीचर अनचाहे Videos से बचने में यूजर्स की मदद करेगी। आइए जानते हैं इस फीचर्स के बारे में सब कुछ।

WhatsApp New Feature : कैमरे को ऑफ कर उठा सकेंगे Video Call

WhatsApp New Feature के जरिए लगातार अपने यूजर्स के सेफ्टी और चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स को रोलआउट करती रहती है। दरअसल, जब आपके पास कोई Video Call आती है तो Camera बाई डिफॉल्ट ऑन रहता है। ऐसे में यूजर्स के पास कॉल को Recieve करते समय कैमरे को ऑफ करने का कोई ऑप्शन मौजूद नहीं होता है, जिससे वह Fraud या फिर किसी समस्या से बच सकें लेकिन WhatsApp जो नया फीचर लाने जा रहा है, उसके मुताबिक अब आपको वीडियो कॉल को उठाने से पहले Video बंद करने का ऑप्शन भी मिलेगा।

जैसे ही आपके पास Video Call आएगा तो आपके इस ऑप्शन पर टैप करते ही वीडियो बंद हो जाएगा और आप कॉल को रिसीव कर सकते हैं। इस फीचर से वीडियो कॉल Voice Only Mode में कन्वर्ट हो जाएगी।

WhatsApp New Feature : एक्सेप्ट विदआउट वीडियो बटन भी जुड़ेगा

WhatsApp नए वीडियो कॉल फीचर को रोलआउट करने के साथ ही एक्सेप्ट विदआउट वीडियो बटन को भी जोड़ने की तैयारी में हैं। इस Button को क्लिक करते ही यूजर को पता चल जाएगा कि Video Call उठाते समय उनका वीडियो बंद रहेगा। इस तरह से यूजर्स अनचाहे वीडियो कॉल के जरिए किसी भी Scam या Fraud से बच सकेंगे।

WhatsApp New Feature : जानिए यूजर्स के लिए क्यों जरूरी था ये Feature

WhatsApp यूजर्स के लिए यह फीचर इसलिए काफी जरूरी हो गया क्योंकि तेजी से इसके जरिए यूजर्स Scam का शिकार हो रहे थे। कई बार Scammers अश्लील कंटेंट के साथ वीडियो कॉल करते हैं और कोई यूजर अगर अनजाने में यह कॉल रिसीव कर लेता है तो Camera ऑन होने की वजह से उसका चेहरा भी Video में आ जाता है।

इस तरह स्कैमर्स इसका Screenshot लेकर यूजर को ब्लैकमेल करते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में WhatsApp अपने इस नए फीचर को रोलआउट कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः-Samsung Galaxy F16 5G Smartphone Launch : 5,000mAH की जंबो बैटरी, 50 MP का मिलेगा कैमरा, इस दिन से शुरू होगी Sale