Whatsapp New Feature: व्हाट्सएप (Whatsapp) एक ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप माना जाता है जिसका इस्तेमाल आज करोड़ो-अरबों लोग कर रहे हैं. यही वजह है कि व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए बेहतरीन फीचर्स लेकर आता है. इस वक्त व्हाट्सएप जो नया फीचर लेकर आया है, वह बिल्कुल आपको इंस्टाग्राम वाली फीलिंग देगा, जिससे पहले व्हाट्सएप (Whatsapp) में ऐसा कुछ भी नहीं होता था.
इस फीचर का नाम व्हाट्सएप मेंशन फीचर है जिसके तहत आप अपने स्टेटस अपडेट में किसी को भी टैग कर सकते हैं जिस तरह इंस्टाग्राम पर करते हैं.
बेहद शानदार है यह फीचर
जैसे ही हम किसी को अपने स्टेटस अपडेट में टैग करते हैं तो उस व्यक्ति को नोटिफिकेशन मिलता है कि हमने उसे मेंशन किया है. यह फीचर इंस्टाग्राम की तरह है. आप किसी भी फोटो या वीडियो में ये मेंशन कर सकते हैं. हां, लेकिन यह मेंशन केवल प्राइवेट होंगे और दूसरों को यह दिखाई नहीं देगा. केवल मेंशन किया गया व्यक्ति इस बारे में जान पाएगा.
इस फीचर की सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आपको किसी ने मेंशन किया है और आप उस स्टेटस अपडेट को दोबारा से शेयर करना चाहते हैं तो आपके लिए यह भी ऑप्शन मौजूद है, जिससे आपकी पोस्ट की पहुंच और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.
बहुत जल्द कर पाएंगे इस्तेमाल
हम आपको जिस व्हाट्सएप (Whatsapp) मेंशन फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, वह बहुत जल्द ही आपके लिए उपलब्ध होने वाला है. यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर के लिए पहले ही रोल आउट हो गया है, लेकिन आने वाले हफ्तों में यह ज्यादा यूजर्स के लिए स्टेबल रिलीज के रूप में उपलब्ध हो जाएगा लेकिन आईफोन यूजर्स के लिए अभी यह कहना मुश्किल है कि यह फीचर उन तक कब तक पहुंचेगा.