Holi Festival पर घर जाने के लिए आप भी Train का सफर करने जा रहे हैं तो कुछ WhatsApp Numbers को आप जरूर सेव कर लेना चाहिए। ये WhatsApp Numbers इमरजेंसी में आपके काफी काम आ सकते हैं। आप इसके जरिए ट्रेन में बैठे-बैठे खाना Order कर सकते हैं, अचानक तबियत खराब होने पर Doctor को बुला सकते हैं और Train Ticket भी बुक करा सकते हैं। यह सारी सुविधाएं आपको WhatsApp Numbers पर मैसेज के जरिए मिल जाएंगी। इसमें हम आपको नंबर्स और उसके जरिए मिलने वाली सुविधाओं के बारे में सारी डिटेल देने वाले हैं।

Holi Festival पर टिकट बुक करना है, तो ये Numbers कर लें सेव

अगर आपको Holi Festival पर घर जाना है और Train Ticket बुक करने के लिए परेशान हैं तो आप नंबर 9881193322 को जरूर अपने मोबाइल में Save कर लें। इस नंबर के माध्यम से आप Train Ticket बुक करा सकते हैं, PNR Status चेक कर सकते हैं, ट्रेन का Live Status भी चेक कर सकते हैं और ट्रेन का Schedule भी आसानी से जान सकते हैं।

Food Order करने के लिए इस नंबर का करें इस्तेमाल

Holi Festival पर परिवार के साथ घर जा रहे हैं तो बाहर की चीजें खाने की जगह Train की कैंटीन का साफ-सुथरा खाना खाना चाहते हैं तो आप नंबर 8750001323 को सुरक्षित कर लें। इस नंबर को आप अपने मोबाइल में Save कर लें और व्हाट्सएप के जरिए इस नंबर से अपनी सीट पर बैठे-बैठे मनपसंद Food Order कर सकते हैं। इसमें स्क्रीन पर आ रहे निर्देशों को Follow करके मिनटों में बिना किसी समस्या के खाना मंगा सके हैं।

बीमार होने पर तुरंत मिलेगी इलाज की सुविधा

अगर आप Holi Festival पर परिवार व बच्चों के साथ घर जा रहे हैं और अचानक आपके किसी परिजन या फिर साथ में बैठे किसी यात्री की तबियत खराब हो जाती है तो आप 138 Number पर मैसेज करके Doctor की सर्विस ले सकते हैं। आप इस नंबर पर जैसे ही Message करेंगे और अपनी समस्या के बारे में बताएंगे तो अगले Station पर ही आपको Doctors Team मौजूद मिलेगी। जिसके बाद आपको न सिर्फ उचित परामर्श मिलेगा, बल्कि बेहतर इलाज भी मुहैया हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-Samsung Festive Offer: होली त्यौहार पर Samsung TV पर मिल रही बंपर छूट, जानिए पूरी डिटेल