सोशल मैसेजिंग एप WhatsApp काफी पॉपुलर हो चुका है और अधिकतर लोगों के स्मार्टफोन में चैटिंग के लिए यह इंस्टॉल रहता है। यह लोगों के लिए न सिर्फ Message शेयर करने बल्कि कॉल करने, मीम्स शेयर करने का सबसे सुलभ माध्यम बन चुका है।
हालांकि, इस पर Cyber Fraud भी जमकर हो रहे हैं। इन दिनों WhatsApp Image Scam लोगों को कंगाल बना रहा है, ऐसे में इसको लेकर सभी को काफी सतर्क रहना होगा। हम आपको इस आर्टिकल में WhatsApp Image Scam के बारे में सारी डिटेल बताने वाले हैं कि क्या यह किस तरह होता है और कैसे आप इससे सतर्क रह सकते हैं।
समझदार भी बन जाते हैं शिकार
WhatsApp Image Scam को स्कैमर्स इतने शातिराना तरीके से अंजाम देते हैं कि समझदार और अलर्ट रहने वाले लोग भी इसके चपेट में आ जाते हैं। अगर आप किसी मीम या इमेज को Download भर कर लेते हैं तो आपके स्मार्टफोन में मैलवेयर पहुंच जाता है। यह इतनी शातिर तरीके से आपके फोन में पहुंच जाता है कि कि इसकी आपको भनक तक नहीं लगती है।
जानिए कैसे बनाते हैं शिकार
स्कैमर्स किसी भी WhatsApp यूजर WhatsApp Image Scam को अंजाम देने के लिए फोन पर एक फोटो या फिर मीम भेजते हैं। कभी-कभी यह अननोन तो कभी-कभी जाने-पहचाने नंबरों से इसे भेजा जाता है। इमेज उस नंबर से भेजी जाती है, जिसमें वायरस होता है। जैसे आप अपने फोन में इस इमेज को डाउनलोड करते हैं, वैसे ही यह आपके फोन में इंस्टॉल हो जाता है। यह इतने चुपके से आपके फोन में पहुंच जाते हैं कि इसकी फोटो डाउनलोड करने वाले व्यक्ति को भनक तक नहीं लगती है।
WhatsApp Image Scam: ये होते हैं खतरे
WhatsApp Image Scam के जरिए जब आपके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल हो जाता है तो स्कैमर्स आपके सोशल मीडिया पासवर्ड और बैंकिंग डिटेल तक भी पहुंच सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जो फोटो या मीम स्कैम करने के लिए भेजा जाता है, उसमें क्यूआर कोड छुपे हुए होते हैं। ये कोड आपके फोन को फिशिंग वेबसाइट्स पर रीडायरेक्ट कर देते हैं।
इस तरह वायरस आपके फोन में इंस्टॉल होना शुरू हो जाता है। इससे बचने के लिए आपको व्हाट्सएप में ऑटो डाउनलोड ऑप्शन को बंद कर देना चाहिए। इसके अलावा किसी भी भरोसेमंद या नोन व्यक्ति द्वारा भेजे गए Meme या Photo पर ही क्लिक करना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः-Ghibli chatgpt: स्टाइल इमेज बनाने का आसान तरीका: ChatGPT का छुपा हुआ फीचर