Whatsapp Deleted Messages Trick : क्या आपने कभी वॉट्सऐप पर कोई जरूरी मैसेज देखने से पहले ही उसे डिलीट होते देखा है? ऐसे में मन में उत्सुकता तो होती ही है कि आखिर वह मैसेज क्या था। अच्छी खबर यह है कि एंड्रॉइड फोन यूजर्स के लिए डिलीट हुए वॉट्सऐप मैसेज को पढ़ने का एक आसान तरीका मौजूद है। चलिए, आपको बताते हैं कैसे यह ट्रिक 2025 में भी काम आएगी।

Whatsapp Deleted Messages Trick : फोन की इनबिल्ट नोटिफिकेशन हिस्ट्री का उपयोग

यदि आपका फोन एंड्रॉइड 11 या उसके नए वर्जन पर चल रहा है, तो आप बिना किसी अतिरिक्त ऐप के डिलीट हुए मैसेज देख सकते हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन हिस्ट्री फीचर का इस्तेमाल किया जाता है। यह ट्रिक सिर्फ टेक्स्ट मैसेज के लिए काम करती है, फोटो या वॉयस नोट्स नहीं दिखाएगी।

कैसे करें सेटअप?

  • फोन की सेटिंग्स में जाएं।
  • Notifications (नोटिफिकेशन्स) पर टैप करें।
  • More Settings (अधिक सेटिंग) चुनें।
  • Notification History (नोटिफिकेशन हिस्ट्री) ऑन करें।

अब जब भी कोई वॉट्सऐप मैसेज आएगा, चाहे वह बाद में डिलीट हो जाए, वह 24 घंटे तक इस हिस्ट्री में सेव रहेगा।

यह भी पढ़ेंः- Digital Arrest Scam : साइबर ठगों का नया जाल, कैसे बचें?

Whatsapp Deleted Messages Trick : थर्ड-पार्टी ऐप्स से सावधान!

गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐप्स मिलते हैं जो डिलीट किए गए मैसेज रिकवर करने का दावा करते हैं। हालांकि, इनमें से अधिकांश ऐप्स आपके फोन के नोटिफिकेशन तक एक्सेस मांगते हैं, जिससे प्राइवेसी रिस्क बढ़ सकता है। इन ऐप्स को इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि ये आपके डिवाइस के सभी नोटिफिकेशन्स को पढ़ सकते हैं और डेटा सेफ्टी के लिए खतरा बन सकते हैं।

कुछ जरूरी सावधानियां :

  • किसी भी थर्ड-पार्टी ऐप को नोटिफिकेशन एक्सेस देने से बचना चाहिए।
  • अगर फोन में ऑटोमैटिक बैकअप ऑन है, तो वॉट्सऐप चैट गूगल ड्राइव पर सेव हो सकती है (लेकिन डिलीट किए मैसेज नहीं)।

यह भी पढ़ेंः- Meta Youtube New Policy : कॉपी-पेस्ट से सावधान! मेटा और यूट्यूब का कड़ा रुख, कहीं बंद न हो जाए आपका अकाउंट!

Whatsapp Deleted Messages Trick : अन्य विकल्प ?

कुछ यूजर WhatsApp मॉडिफाइड वर्जन (जैसे GB WhatsApp) इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे आपका अकाउंट बैन भी हो सकता है। इसलिए, मूल वॉट्सऐप का ही इस्तेमाल करना सुरक्षित रहता है।

Whatsapp Deleted Messages Trick : वॉट्सऐप पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने का सबसे भरोसेमंद तरीका फोन की नोटिफिकेशन हिस्ट्री है। यह ट्रिक 2025 में भी उन यूजर्स के लिए काम करेगी, जो एंड्रॉइड 11+ पर हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि यह फीचर सिर्फ टेक्स्ट मैसेज के लिए ही काम करता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।