सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स को लाता रहता है। अब यूजर्स WhatsApp को Default App के तौर पर यूज कर पाएंगे, जिससे आपको बार-बार ऐप को ओपेन करने की जरूरत नही पड़ेगी।
Default App : सीधे व्हाट्सएप के जरिए कर पाएंगे कॉल
WhatsApp में जो नया फीचर जुड़ा है, उससे आप इसे Default App के तौर पर यूज कर पाएंगे। जब भी कभी आप किसी को नंबर डायल करके फोन कॉल लगाएंगे तो वहां पर व्हाट्सएप कॉलिंग का भी ऑप्शन दिखाई देगा, जिससे आप ऐप को बिन खोले डायरेक्ट कॉल कर पाएंगे। इस तरह सिम की जगह सीधे WhatsApp के जरिए आप कॉल कर सकेंगे।
क्या होते हैं डिफॉल्ट ऐप
WhatsApp में जोड़े गए नए फीचर के जरिए लोग इसे App के तौर पर यूज कर सकेंगे। अगर आप सीधे शब्दों में डिफॉल्ट ऐप को समझना चाहें तो आप कुछ Apps को क्या काम करना है, यह पहले से ही तय कर सकते हैं।
अभी तक जब आप व्हाट्सएप पर आते हैं तो फोन कॉल करने के लिए डायलर का यूज करना पड़ता है लेकिन अब WhatsApp इसे बदलने का मौका दे रहा है। अब आपको किसी को WhatsApp Call करने के लिए ऐप में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, अपने फोन के डायलर से फोन कॉल मिलाने पर सीधे-सीधे कॉल व्हाट्सएप के जरिए लगने लगेगी।
ऐसे बना सकते हैं Default App
व्हाट्सएप को Default App के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा अभी सभी के लिए शुरू नहीं हुई है लेकिन इसे यूज करने से पहले आपको यह जानना होगा कि आपका ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट हो। इस फीचर के यूज के लिए ऐप का 12.10.72 पर Update होना बेहद जरूरी है। इसके बाद आप आईओएस डिवाइस की सेटिंग में जाएं और ऐप्स पर टैप कर दें। इसके बाद डिफॉल्ट ऐप के ऑप्शन पर टैप करें फिर यहां पर कॉलिंग पर टैप करें।
इस सेक्शन में आपको WhatsApp को अपने Default Calling के रूप में चुनना होगा। इसके बाद एक कन्फर्मेशन भी करनी होगी कि आप WhatsApp को अपने डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप के तौर पर यूज करना चाहते हैं। ऐसा करते ही आपका WhatsApp डिफॉल्ट ऐप के तौर पर जुड़ जाएगा।
इसके अलावा अगर आपके फोन में जूम या फेसटाइम कॉलिंग ऐप भी है तो आप उसे भी Default App के तौर पर आसानी से सेट कर पाएंगे। अभी तक यह फीचर iOS यूजर्स के लिए आया है लेकिन इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कब लाया जाएगा, इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ेंः-BSNL के इस सस्ते प्लान ने यूजर्स को किया खुश, 150 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिल रहे है कमाल के बेनिफिट्स