पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सए लगातार अपने यूजर्स की सेफ्टी के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। अब खबर आ रही है कि WhatsApp Chats को सुरक्षित करने के लिए जल्द ही नए फीचर को रोलआउट करने की तैयारी कर रहा है, जिससे आपकी Chats और अधिक सुरक्षित हो जाएंगी। आइए जानते हैं कि क्या WhatsApp Chats को सुरक्षित करने का नया फीचर और कैसे यह काम करने वाला है।

WhatsApp Chats प्राइवेसी पर हो रहा काम

WBetaInfo व्हाट्सएप् के फीचर को ट्रैक करता रहता है, अब उसने एक रिपोर्ट लीक है। उसके मुताबिक, WhatsApp Chats को सुरक्षित करने के लिए मेटा एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर से यूजर्स अपने शेयर किए गए Media को रिसीवर की गैलरी में Auto-Save होने से रोक पाएंगे। इसके अलावा यह फीचर प्राइवेसी पर फोकस्ड रेस्ट्रिक्शन्स भी देने वाला है।

फ्यूजर वर्जन में हो सकता है रोलआउट

WhatsApp Chats को सुरक्षित करने के लिए लाया जाने वाला यह फीचर ऐप के फ्यूचर वर्जन में देखने को मिल सकता है। WBetaInfo के मुताबिक, इसे WhatsApp Beta में एंड्रॉयड ऐप के वर्जन 2.25.10.4 में स्पॉट किया गया है। हालांकि, यूजर्स के लिए यह फीचर ऑप्शनल के तौर पर पेश किया जाएगा, जिसे सेटिंग में जाकर टॉगल कर सकेंगे।

अगर मैसेज भेजने वाला इसे इनेबल कर देगा तो मैसेज को प्राप्त करने वाले यूजर के डिवाइस की गैलरी में इमेज या वीडियो Auto-Save नहीं होंगे। अगर रिसीवर मीडिया को सेव करने की कोशिश करता है तो का पॉपअप मैसेज आएगा। इसमें यह दिखाई देगा कि एडवांस्ड चैट प्राइवेसी ऑन है, जो मीडिया को आपके डिवाइस की गैलरी में ऑटो-सेव होने से रोकता है।

Chat History को एक्सपोर्ट करने से भी रोकेगा

WhatsApp के नए फीचर को लेकर जो रिपोर्ट्स लीक हुई हैं, उसके मुताबिक यह फीचर दूसरे प्राइवेसी फोकस्ड रेस्ट्रिक्शन्स को भी ऑफर करने वाला है। इससे व्हाट्सएप् उन Chats को एक्सपोर्ट करने से ब्लॉक कर सकता है, जिसमें एडवांस्ड चैट प्राइवेसी ऑन करने वाले यूजर्स के मैसेज होंगे।

इस तरह से नए फीचर के रोलआउट होने के बाद Chats और अधिक सिक्योर होने वाले हैं और लोगों की प्राइवेसी बेहतर होगी।

यह भी पढ़ेंः-अमेरिका में महंगे हो जाएंगे Apple iPhone ! ट्रंप के टैरिफ से अमेरिकी भी होंगे बेहाल