Whatsapp Chat Security: आज के समय में देखा जाए तो व्हाट्सएप लोगों के लिए एक पसंदीदा मैसेजिंग ऐप बन गया है जिसे हर कोई बड़े ही तेजी से इस्तेमाल कर रहा है. यहां लोग एक दूसरे से चैट, वीडियो कॉल करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई दफा देखा जाता है कि साइबर सुरक्षा से जुड़े खतरों से बचाव के लिए लोगों को जानकारी नहीं होती है कि कौन से कदम उठाने हैं.
कई बार कमजोर पासवर्ड, फिशिंग लिंक और अनजाने मैसेज से आपका डेटा चोरी या फिर व्हाट्सएप अकाउंट (Whatsapp Chat Security) हैक होने का भी डर रहता है. ऐसे में आपको कुछ उपाय के बारे में जरूर जानना होगा जिससे आप अपना व्हाट्सएप और इसके अंदर की सारी जानकारी को पूरी तरह से सेक्योर रख सकते हैं.
Whatsapp Chat Security: अपनाए ये तरीका
सबसे पहला तरीका आपको जो अपनाना है वह लास्ट सीन और प्रोफाइल पिक्चर जैसी जानकारी को केवल अपने कांटेक्ट तक सीमित रखें. साथ ही साथ टू स्टेप वेरीफिकेशन फीचर जोड़ते ही आपसे 6 अंकों का पिन मांगा जाता है, जिससे आपकी सिक्योरिटी और भी ज्यादा बढ़ जाती है.
अगर संभव है तो आप अपने व्हाट्सएप में फिंगरप्रिंट या फेस आईडी लॉक जरूर लगा कर रखें ताकि कोई अनजान व्यक्ति आपके अकाउंट को एक्सेस ना कर सके और इसकी जानकारी केवल आप तक रहे. इन तरीकों को अपनाकर आप अपने अकाउंट (Whatsapp Chat Security) को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते है ताकि आपके साथ किसी तरह की कोई घटना ना हो.
इन उपायों पर भी दे ध्यान
इस वक्त देखा जाए तो व्हाट्सएप (Whatsapp Chat Security) पर भी लोगों को कई तरह के अनजान नंबर से संदिग्ध लिंक और अविश्वसनीय ऑफर देकर उन्हें एक अलग पेज पर ले जाया जाता है, जहां उन्हें ऐसे लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है जिससे सामने वाला व्यक्ति सीधे आपके अकाउंट को एक्सेस कर लेता है. अगर आपके पास भी इस तरह के मैसेज या लिंक आ रहे हैं तो उसे रिपोर्ट करें और लिंक दिए गए डिवाइस को भी चेक करना जरूरी है.
व्हाट्सएप पर एक्टिव डिवाइस की लिस्ट को समय-समय पर चेक करें और अगर अंजानी डिवाइस पर आपका अकाउंट लॉगिन दिख रहा है तो उसे भी लाँग आउट करें. इन उपायों का पालन करना इसलिए भी जरूरी है ताकि आपकी सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ ना हो और आपको यह पता रहे कि आपका अकाउंट कहां लॉगिन है और वह आपकी स्वेच्छा से है या नहीं. अगर ऐसा नहीं है तो आप उसे तुरंत वहां हटाए या उसके खिलाफ कार्रवाई करें.