Whatsapp Call Track: व्हाट्सएप एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसे हर व्यक्ति के फोन में देखा जाता है जिसका इस्तेमाल आज करोड़ो-अरबो लोग कर रहे हैं. खास तौर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करने, ऑडियो और वीडियो कॉल करने साथ ही साथ कई तरह के फाइल भी शेयर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.

कई दफा फोन में अगर बैलेंस ना हो केवल इंटरनेट हो तो व्हाट्सएप से कॉल करके भी काम चलाया जा सकता है लेकिन बहुत कम ऐसे लोग हैं जिन्हें यह पता है कि व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए भी आपकी लोकेशन ट्रैक ( Whatsapp Call Track) हो सकती है और आप बहुत बड़ी परेशानी में भी फंस सकते हैं. इसके अलावा यूजर को किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ आईपी एड्रेस और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए.

Whatsapp Call Track: करे ये उपाय

जिन लोगों को यह नहीं पता है कि व्हाट्सएप कॉल पर भी आपकी लोकेशन ट्रैक हो सकती है, उन लोगों को अभी से भी सावधान रहने की जरूरत है. इसे रोकने के लिए व्हाट्सएप का प्रोटेक्ट आईपी ऐड्रेस इन कॉल फीचर काम आता है. यह कॉल को व्हाट्सएप सरवर के रास्ते भेजता है जिससे सुरक्षा मिलती है.

अगर आप चाहते हैं कि कोई भी आपकी कॉल के दौरान आपकी लोकेशन को ट्रैक (Whatsapp Call Track) ना कर सके तो आपको अपने इस फीचर को चालू रखना है, जो आपको सुरक्षा प्रदान करता है. व्हाट्सएप द्वारा अपने यूजर की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए यह खास फीचर पेश किया गया है.

इस तरह ऑन करें ये फीचर

इस फीचर को अपने फोन में चालू करने के लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप खोलना होगा और ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट पर क्लिक करना होगा. सेटिंग के बाद आपको प्राइवेसी और फिर एडवांस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आपको प्रोटेक्ट आईपी ऐड्रेस इन कॉल का विकल्प मिलेगा, जिसको आपको ऑन करना है.

इसका फायदा यह है कि किसी को भी आपकी लोकेशन (Whatsapp Call Track) का पता नहीं चल पाएगा. हालांकि आपकी कभी-कभी कॉल की क्वालिटी पर इसका असर पड़ सकता है, लेकिन आपकी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा.

Read Also: Upcoming IPO: ओपन होने से पहले अपोलो का शेयर खरीदने का बेहतरीन मौका, 10000 करोड़ का है IPO साइज