Whatsapp Call Recording: व्हाट्सएप एक ऐसा एप्लीकेशन बन चुका है जिसका करोड़ो-अरबो लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. समय-समय पर व्हाट्सएप द्वारा अपने यूजर के लिए तरह-तरह के आकर्षक फीचर लाए जाते हैं जो आईफोन और एंड्रॉयड दोनों यूजर इस्तेमाल कर सकते है लेकिन यूजर्स की ये हमेशा शिकायत रहती है कि व्हाट्सएप कॉलिंग पर रिकॉर्ड करने की सुविधा नहीं है.
असल में सुविधा तो है लेकिन आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है. बहुत कम ऐसे लोग हैं जिन्हें इस बात के बारे में पता है कि व्हाट्सएप पर भी कॉल रिकॉर्डिंग (Whatsapp Call Recording) किया जा सकता है. इसके लिए बस आपको एक खास ट्रिक को फॉलो करना होगा.
Whatsapp Call Recording: इस तरह करें कॉल रिकॉर्ड
अगर आप भी चाहते हैं कि आप व्हाट्सएप पर कॉल रिकॉर्डिंग करें तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन करनी होगी, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान मीडिया और माइक का ऑप्शन हमेशा चालू रहना चाहिए, ताकि कॉल भी आसानी से रिकॉर्ड हो.
अगर सामने वाले की आवाज ज्यादा क्लियर नहीं होगी तो भी आपके बेसिक यूज के काम आ सकती है. इसके अलावा जो आईफोन यूजर्स होते हैं, वह अपने स्क्रीन रिकॉर्डिंग में माइक्रोफोन भी चालू कर सकते हैं जिससे आपकी और सामने वाली दोनों की आवाज रिकॉर्ड हो जाती है.
इस ऐप का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
देखा जाए तो व्हाट्सएप समय-समय पर कई शानदार फीचर लेकर आता है लेकिन अभी तक मेटा ने व्हाट्सएप पर कोई कॉल रिकॉर्डिंग (Whatsapp Call Recording) फीचर पेश नहीं किया है लेकिन अगर आपको कभी आवश्यकता पड़े तो आप इस तरीके की ट्रिक अपना कर व्हाट्सएप पर कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं.
इसके अलावा आप चाहे तो Cube ACR ऐप, Salestrail और ACR Call recorder ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका इस्तेमाल आज करोड़ों लोग कर रहे हैं.