आजकल लगभग हर इंसान WhatsApp का प्रयोग कर रहा है। WhatsApp भी लगातार अपने यूज़र्स को और भी अधिक सुविधा देने के लिए लगातार अपने फीचर पर काम करता रहता है। अब WhatsApp बहुत जल्द ही ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूज़र्स को किसी भी भाषा में बात करना बहुत ही आसान हो जाने वाला है। कंपनी ऐप में ट्रांसलेशन प्रोसेस को बेहतर बनाने में लगी पड़ी है।
WhatsApp: किस प्रकार काम करेगा फीचर?
यह फीचर खुद से ही भाषा को पहचानकर उसे यूज़र्स की च्वाइस के अनुसार ट्रांसलेट कर देगा। इस फीचर की सबसे अच्छी बात यह है कि यूजर को यह बताने की जरूरत नहीं रहेगी की कोई मैसेज किस लैंग्वेज में आया है। इस फीचर के आने के बाद कंपनी यूज़र्स के लिए अलग-अलग भाषाओं में बात करना बहुत आसान हो जाने वाला है। यह फीचर डाउनलोड हो जाने वाले लैंग्वेज पैक्स की मदद से भाषा को चेंज करेगा। कंपनी का कहना है कि यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इस फीचर को बनाने में यह भी ध्यान रखा गया है कि बातचीत के दौरान कोई भी डाटा किसी भी एक्सटर्नल सोर्स पर न जाने पाएं। यह फीचर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में काम करेगा। इसके लिए किसी भी प्रकार के इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी।

बड़े काम का होने वाला है यह फीचर
इस फीचर का सबसे ज्यादा यूज़ ग्रुप चैट में हो सकता है। जिस ग्रुप में अलग-अलग भाषाओं में बात करने वाले यूज़र्स होंगे, उनके लिए यह एक रामबाण फीचर साबित हो सकता है। इस फीचर की सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह सभी मैसेज की भाषा को डिटेक्ट करके ऑटोमेटिक ट्रांसलेट कर देगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए सबसे पहले रोलआउट किया जायेगा।
अन्य सोशल मीडिया अकाउंट भी लिंक कर पाएंगे
इस ट्रांसलेट फीचर के अलावा भी कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लाने वाला है। इस फीचर के अनुसार यूज़र्स अपने प्रोफाइल में दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट को भी लिंक कर पायेगा। हालाकिं बिजनेस यूजर्स के लिए यह फीचर पहले से ही उपलब्ध है, लेकिन अब इसे रेगुलर यूजर्स के लिए लाने की तैयारी हो रही है। WhatsApp फीचर से जुडी अन्य खबरों के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करते रहें।
यह भी पढ़े:- LinkedIn अकाउंट के नाम पर भी चल रहा है स्कैम, जाने पूरी खबर