WhatsApp Blue Tick: आज के समय में देखा जाए तो करोड़़ो अरबो लोग व्हाट्सएप जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो यूजर के लिए एक बड़ा ही आरामदायक मैसेज भेजने का साधन है.
जब भी हम इस ऐप से किसी को मैसेज भेजते हैं और उस तक मैसेज पहुंच जाता है और वह सामने वाला व्यक्ति पढ़ लेता है तो उसे पर ब्लू टिक (WhatsApp Blue Tick) हो जाता है लेकिन कई बार यह देखा जाता है कि मैसेज भेजने पर ब्लू टिक नजर नहीं आता है. लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर इसके पीछे का कारण क्या है.
WhatsApp Blue Tick: इस वजह से नहीं दिखता है ब्लू टिक
कुछ लोगों को लगता है कि अगर ब्लूटिक नजर नहीं आ रहा है तो उनकी प्राइवेसी सेटिंग में कोई परेशानी है, लेकिन इसकी कई और वजह भी हो सकती है. इसकी पहली वजह यह है कि कांटेक्ट ने रीड रिसिप्ट सेटिंग को डिसेबल किया हो. अगर आपने काफी लंबे समय से मैसेज भेजा है और ब्लू टिक (WhatsApp Blue Tick) नजर नहीं आ रहा है तो हो सकता है सामने वाले ने आपको ब्लॉक कर दिया है या फिर संभव है कि उसने लंबे समय से आपके मैसेज को ओपन नहीं किया है.
इसके अलावा इंटरनेट या नेटवर्क से जुड़ी परेशानी भी आ सकती है. यह भी कहा जाता है की पहली बार किसी व्हाट्सएप कांटेक्ट को मैसेज अगर भेजा जाता है तो यह सीन होने पर भी ब्लूटिक के साथ नजर नहीं आता है.
इस आसान तरीके का करें इस्तेमाल
आपको व्हाट्सएप से जुड़ी अगर कुछ बेसिक बातें बता दें तो अगर मैसेज जाने के बाद सिंगल ग्रे टिक है तो इसका मतलब है मैसेज चला गया और डबल ग्रे टिक है तो इसका मतलब है की मैसेज रिसीव भी हो गया है, लेकिन ब्लूटिक (WhatsApp Blue Tick) का मतलब होता है कि सामने वाले व्यक्ति ने आपके मैसेज को पढ़ लिया है.
कई ऐसे व्हाट्सएप यूजर होते हैं जो नहीं चाहते हैं कि सामने वाले व्यक्ति को यह पता चले कि उन्होंने उनका मैसेज पढ़ लिया है जिसका पता लगाने के लिए आप एक वॉइस नोट भेजें. अगर वॉइस नोट भेजने के बाद आपकी प्रोफाइल फोटो के पास हरे रंग का एक माइक नजर आएगा. यह हरा रंग तब तक नहीं बदलेगा, जब तक आपके द्वारा भेजा गया वॉइस नोट सामने वाले व्यक्ति द्वारा प्ले नहीं किया जाएगा, जिससे आप पता कर सकते हैं कि सामने वाले ने आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं.