व्हाट्सएप (Whatsapp Banned) एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल हर घर में लोगों द्वारा किया जाता है और यह मैसेज के आदान-प्रदान के लिए एक सबसे अच्छा प्लेटफार्म माना जाता है, लेकिन इस वक्त देखा जाए तो व्हाट्सएप ने बहुत बड़ा कदम उठाते हुए देश के करीब 84 लाख अकाउंट को बैन कर दिया है.
सबसे हारने की बात तो यह है कि यह कार्रवाई केवल 1 महीने के अंदर की गई है. जिस अकाउंट (Whatsapp Banned) को बैन किया गया है, उसे लेकर कंपनी का कहना है कि इसका इस्तेमाल स्कैम के लिए किया जा रहा था, जिस कारण इस तरह के संदिग्ध अकाउंट पर कंपनी ने कार्रवाई की है.
दरअसल यूजर्स द्वारा इस तरह के स्कैम की जानकारी और शिकायत के बाद यह फैसला लिया गया, जहां मेटा ने करीब 84 लाख 58000 व्हाट्सएप अकाउंट को बंद कर दिया है.
Whatsapp Banned: इस कारण हुई यह कार्रवाई
कई लोग यह नहीं समझ पाते हैं कि आखिर किस कारण से व्हाट्सएप अकाउंट (Whatsapp Banned) बंद कर दिया जाता है तो आपको बता दे कि अगर आप भारतीय कानून का उल्लंघन करते हैं और अपने व्हाट्सएप का इस्तेमाल संदिग्ध कार्यों के लिए करते हैं तो आपका खाता बंद कर दिया जाएगा.
इसके अलावा बल्क मैसेज ज्यादा भेजने वाले यूजर या फिर ठगी से संबंधित काम करने वाले लोगों का अकाउंट भी यहां पर बंद कर दिया जाता है.
अगर किसी यूज़र के खिलाफ व्हाट्सएप पर शिकायत की गई तो जांच के बाद उसके अकाउंट को भी बंद करने का फैसला लिया जाता है.
10000 से ज्यादा शिकायत मिली
व्हाट्सएप (Whatsapp Banned) द्वारा केवल एक महीने के अंदर इतनी बड़ी कार्रवाई करने के पीछे का कारण यह है कि अगस्त 2024 में 10707 शिकायतें मिली थी जिसमें से कंपनी ने 93 के खिलाफ सख्त कदम उठाए थे.
इसी वजह से 1 से 31 अगस्त के बीच मेटा द्वारा 16.61 लाख अकाउंट को तत्काल बंद कर दिया गया था और बाकी के अकाउंट को आगे की जांच के बादसंदिग्दद पाए जाने के कारण पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया.
कुछ ऐसे भी अकाउंट है जिनकी मेटा द्वारा कुछ समय के लिए निगरानी की गई लेकिन बाद में इनके गलत इस्तेमाल की बात सामने आने पर इन्हें बंद किया गया.