WhatsApp AI Feature : WhatsApp ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जो चैटिंग के अनुभव को पूरी तरह बदल सकता है। अब आप अपनी कल्पना के अनुसार WhatsApp चैट वॉलपेपर बना सकते हैं—वो भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से।
जी हाँ, Meta AI अब आपके टेक्स्ट प्रॉम्प्ट को खूबसूरत इमेज में बदल देगा, जिसे आप अपने चैट बैकग्राउंड के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
iOS यूज़र्स के लिए यह फीचर WhatsApp के वर्जन 25.19.75 में उपलब्ध है, जबकि Android बीटा यूज़र्स भी इसे टेस्ट कर रहे हैं। धीरे-धीरे यह सभी यूज़र्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।
WhatsApp AI Feature : कैसे करें इस्तेमाल? – “Create with AI” से बनाएं अपना वॉलपेपर
इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। WhatsApp की सेटिंग्स में जाएं, फिर Chats > Default Chat Theme > Chat Theme में “Create with AI” का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप करते ही एक टेक्स्ट बॉक्स खुलेगा, जहाँ आप अपनी कल्पना लिख सकते हैं—जैसे “चाँदनी रात में पहाड़” या “रेगिस्तान में ऊँट”।
WhatsApp का नया फीचर Meta AI की मदद से यूज़र्स को खुद का चैट वॉलपेपर डिज़ाइन करने की सुविधा देता है। जैसे ही आप “Create with AI” पर टैप करते हैं, एक टेक्स्ट बॉक्स खुलता है जिसमें आप अपनी कल्पना को शब्दों में ढाल सकते हैं—जैसे “सर्दियों की सुबह में पहाड़” या “गुलाबी आसमान के नीचे झील”।
WhatsApp का नया AI फीचर वाकई कमाल का है। जैसे ही आप अपनी कल्पना को शब्दों में ढालकर प्रॉम्प्ट लिखते हैं, Meta AI उसे समझकर कुछ ही सेकंड में कई शानदार वॉलपेपर डिज़ाइन कर देता है।
यूज़र इन डिज़ाइनों को नीचे स्क्रॉल करके एक-एक करके देख सकते हैं और जो सबसे ज़्यादा पसंद आए, उसे चुन सकते हैं। अगर कोई वॉलपेपर आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता, तो “Make Changes” बटन पर टैप करके आप नया प्रॉम्प्ट डाल सकते हैं और फिर से इमेज जनरेट कर सकते हैं।
यह फीचर न सिर्फ चैटिंग को पर्सनल टच देता है, बल्कि आपकी रचनात्मकता को भी एक नया मंच देता है।
यह भी पढ़ेंः- Big Change in UPI Payment : अब दिखेगा सिर्फ Beneficiary का असली नाम, धोखाधड़ी पर लगेगा अंकुश
WhatsApp AI Feature : पर्सनलाइजेशन का नया दौर – रंग, ब्राइटनेस और डार्क मोड सब कुछ आपके हाथ में
AI से बनी इमेज को आप अपनी पसंद के अनुसार एडजस्ट भी कर सकते हैं। चाहे ब्राइटनेस कम करनी हो या डार्क मोड में वॉलपेपर को और बेहतर बनाना हो—हर चीज़ का कंट्रोल आपके पास है।
इतना ही नहीं, आप चाहें तो किसी खास चैट के लिए अलग वॉलपेपर सेट कर सकते हैं या सभी चैट्स के लिए एक जैसा बैकग्राउंड चुन सकते हैं। यह फीचर न सिर्फ चैटिंग को खूबसूरत बनाता है, बल्कि उसे आपके व्यक्तित्व के अनुसार ढालता भी है।
WhatsApp AI Feature : थ्रेडेड रिप्लाई भी जल्द – बातचीत होगी और भी साफ़-सुथरी
WhatsApp एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है जो ग्रुप चैट्स को पहले से कहीं ज़्यादा व्यवस्थित बना देगा। इस फीचर का नाम है—थ्रेडेड रिप्लाई। इसके ज़रिए अब हर जवाब सीधे उस खास मैसेज के नीचे दिखाई देगा, जिससे बातचीत का क्रम बना रहेगा और यूज़र्स को यह समझने में आसानी होगी कि कौन किस बात का जवाब दे रहा है।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, जब कोई किसी मैसेज का जवाब देगा, तो उस मैसेज के साथ एक छोटा आइकन दिखेगा जिसमें रिप्लाई की संख्या होगी। उस पर टैप करते ही एक अलग स्क्रीन खुलेगी, जिसमें उसी मैसेज से जुड़े सभी जवाब क्रमवार दिखाई देंगे।
यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और सबसे पहले iOS बीटा यूज़र्स को मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे Android यूज़र्स के लिए भी रोल आउट किया जाएगा।
इससे ग्रुप चैट्स में होने वाली गड़बड़ियों और “किसने किसको जवाब दिया?” जैसी उलझनों से छुटकारा मिलेगा। अब हर बातचीत एक साफ-सुथरे थ्रेड में होगी, जिससे चैट पढ़ना और समझना दोनों आसान हो जाएगा।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।