Whatsapp Action: व्हाट्सएप एक ऐसा ऐप है जिसका इस्तेमाल आज करोड़ो और अरबो लोग करते हैं जो इंस्टेंट मैसेजिंग के साथ-साथ कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए भी लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन देखा जाए तो लगातार व्हाट्सएप द्वारा कई बड़ी-बड़ी कार्रवाई की जा रही है. एक बार फिर से 85 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के व्हाट्सएप अकाउंट को बैन कर दिया गया है.

मेटा द्वारा इसकी जानकारी दी गई है और कंपनी द्वारा यह भी बताया गया है कि बिना किसी यूज़र की शिकायत के सितंबर महीने में कुल 16.58 लाख अकाउंट बैन किए गए हैं जिसे प्रोएक्टिव बैन कहा जाता है यानी कि बिना किसी के शिकायत किए हुए कंपनी ने इस तरह के अकाउंट (Whatsapp Action) पर खुद एक्शन लिया है.

Whatsapp Action: इस वजह से हुई कार्रवाई

आपको बता दे कि जिस भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पास 50000 से ज्यादा यूजर्स है उन्हें हर महीने अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट जारी करनी होती है और मेटा द्वारा न्यू आइटी रूल्स 2021 के तहत जारी की जाने वाली कंप्लायंस रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है.

व्हाट्सएप ने अपने काम में ट्रांसपेरेंसी जारी रखने का वादा करते हुए यह भी कहा है कि भविष्य की रिपोर्ट में अपने प्रयासों की जानकारी हम देंगे. खास तौर पर गलत सूचना देने वाले अकाउंट (Whatsapp Action).या फिर साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने वालों को ब्लॉक करते हैं.

ब्लॉक से पहले किया जाता है रिव्यू

व्हाट्सएप (Whatsapp Action) द्वारा जिंन भी अकाउंट को बैन किया गया है, वह गैरकानूनी काम और नियमों को तोड़कर कंटेंट शेयर कर रहे थे, जिस कारण व्हाट्सएप की ये कार्रवाई हुई है. अपने प्लेटफार्म से व्हाट्सएप ने 85 लाख अकाउंट को बंद कर दिया है.

दरअसल व्हाट्सएप इस तरह के कंटेंट को एक अलग तरह से रिव्यू करती है. व्हाट्सएप पर गलत शब्द और कंटेंट को तीन स्टेज पर पकड़ा जाता है. इसमें अकाउंट की लाइफ स्टाइल जो रजिस्ट्रेशन के दौरान की जाती है, इसके अलावा मैसेजिंग और नेगेटिव फीडबैक मायने रखता है. किसी भी अकाउंट को यूं ही ब्लॉक नहीं किया जाता. इससे पहले उसका कई बार रिव्यू किया जाता है.

Read Also: Success Story: करोड़ों का जॉब ऑफर ठुकराकर आज विदेश तक फैलाया बिजनेस, एक लाख से की शुरुआत