मोबाइल यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए UAE में VoNR Technology की शुरूआत हो गई है। UAE की टेलीकॉम कंपनी की इस शुरूआत से मोबाइल फोन के यूजर्स को बेहतर कॉलिंग के साथ-साथ हाई क्वॉलिटी के Video Call की सुविधा जल्द ही मिलने वाली है। आइए आपको बताते हैं कि क्या है VoNR Technology और कैसे यह आपके कॉलिंग के साथ Video Calls को हाई क्वॉलिटी में कन्वर्ट कर देगा।

जानिए क्या होती है VoNR Technology

VoNR का मतलब है ‘वॉयस ओवर न्यू रेडियो’। यह यूजर्स को 5G नेटवर्क पर वॉयस कॉल करने की सुविधा प्रोवाइड करता है। अभी तक यूजर 4G पर इस्तेमाल होने वाली वोल्ट (वॉयस ओवर लॉन्ग-टर्म इवोल्यूशन) तकनीक की मदद से कॉल कर पाते थे लेकिन अब तेजी से कॉलिंग टेक्नोलॉजी भी 5G पर भी शिफ्ट हो रही है।

जिस तरह से आप 5G के जरिए बेहतर इंटरनेट स्पीड का आनंद ले रहे हैं, उसी तरह आने वाले समय में आपको 5G पर चलने वाली VoNR Technology की मदद से बेहतरीन कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

क्या भारत में यूज होती है VoNR Technology

अगर आपके मन में सवाल है कि यह सुविधा तो UAE में शुरू हुई है लेकिन इसे हम भारत में कब इस्तेमाल कर सकते हैं तो हम आपकी आशंका का समाधान कर देते हैं। दरअसल, भारत VoNR Technology के मामले में काफी आगे है। भारत में इसकी शुरूआत काफी पहले हो चुकी है। भारत में सबसे ज्यादा यूजर वाली टेलीकॉम कंपनी Jio VoNR Technology के जरिए यूजर्स को बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस दे रही है।

पिछले दिनों ही Jio ने यह सर्विस शुरू की है। उसकी तर्ज पर ही देश की अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी 5G पर बेस्ड VoNR Technology की सुविधा अपने यूजर्स को मुहैया कराने वाली है। दरअसल, VoNR Technology की कनेक्टिविटी काफी अच्छी है और यूजर्स इस टेक्नोलॉजी को काफी पसंद भी कर रहे हैं। खबर आ रही है कि Airtel जल्द ही देश में VoNR Technology को पेश करने वाली है।

क्या हैं VoNR Technology की खूबियां

VoNR Technology की खूबियों की बात करें तो यह वोल्ट की तुलना में बेहतर और हाई क्वॉलिटी प्रदान करती है। इसके जरिए आपको हाई क्वॉलिटी ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा मिलने वाली है। इसके अलावा कॉल सेटअप के मामले में भी यह काफी बेहतर है। वोल्ट की तुलना में VoNR Technology तेजी से सेटअप होता है। VoNR Technology 5G नेटवर्क की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करती है।

यह भी पढ़ेंः-भारत में और भी सस्ता हो जाएगा iPhone, Murata कंपनी की बड़ी तैयारी