Airtel Perplexity Pro Free Subscription: एयरटेल ने अपने ग्राहकों को एक जबरदस्त तोहफा दिया है। अब Airtel के मोबाइल, ब्रॉडबैंड और DTH यूजर्स को Perplexity Pro का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। बता दें कि इस प्रीमियम एआई सर्विस की कीमत करीब 17,000 रुपए होती है। Perplexity एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आपके सवालों के तेज और रिसर्च-बेस जवाब देता है। Airtel Thanks ऐप के जरिए आप कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
क्या है Perplexity Pro?
Perplexity एक ऐसा स्मार्ट एआई टूल है जो आपके पूछे गए सवालों का जवाब तुरंत और विस्तार से देता है। इसे इस्तेमाल करते वक्त ऐसा लगता है जैसे आप किसी जानकार इंसान से चैट कर रहे हों। इसके Pro वर्जन में आपको कुछ खास फीचर्स मिलते हैं, जैसे GPT-4.1 और Claude जैसे टॉप AI मॉडल्स का एक्सेस, जो आपके काम करने की स्पीड और क्वालिटी दोनों को बेहतर बना सकते हैं।
Airtel ग्राहक कैसे लें Perplexity Pro का फ्री एक्सेस?
Perplexity Pro Free Subscription इस्तेमाल करने के लिए आपको Airtel Thanks ऐप की मदद लेनी होगी। पूरा प्रोसेस कुछ स्टेप्स में समझिए:
स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन में Airtel Thanks ऐप खोलें और उसमें लॉगिन करें।
स्टेप 2: ऐप के रिवॉर्ड सेक्शन में जाएं और वहां Perplexity Pro का बैनर ढूंढें।
स्टेप 3: Claim Now पर टैप करें, फिर अपनी ईमेल आईडी डालें और OTP से वेरीफाई करें।
स्टेप 4: OTP कन्फर्म होते ही आपको एक साल के लिए Perplexity Pro का एक्सेस फ्री में मिल जाएगा।
Perplexity को इस्तेमाल करने के लिए उसकी ऐप को डाउनलोड करें और वही ईमेल डालकर लॉगिन करें, फिर OTP के जरिए आप इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Stranger Things Final Season: Netflix ने दिखाई झलक, आखिरी जंग में फिर लौटेगी Hawkins की टीम
Perplexity Pro में क्या-क्या फायदे मिलेंगे?
Perplexity Pro में आपको रोजाना अनगिनत बार सर्च करने की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही आप कई एडवांस AI मॉडल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे:
Pro Search और रिजनिंग फीचर्स फ्री में उपलब्ध होंगे।
GPT-4.1, Claude 4.0 Sonnet, और Gemini 2.5 Pro जैसे टूल्स से गहराई वाले जवाब मिलेंगे।
कॉम्प्लेक्स एनालिसिस के लिए आप R1, o3 या o3-Pro, Claude Thinking, और Grok4 जैसे मॉडल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।