आजकल Internet को एक-दूसरे से जुड़ने का सबसे बेहतर माध्यम माना जाता है और ऑनलाइन कोई वीडियो देखना हो या फिर किसी को मैसेज भेजना हो तो इंटरनेट के बिना यह संभव ही नहीं है, लेकिन अब ऐसा संभव है। Twitter के संस्थापक रहे जैक डोर्सी ने Bit Chat नाम से एक सोशल मैसेजिंग एप्लीकेशन पेश किया है, जो कि बगैर इंटरनेट के ही काम करता है। इसकी टेक्नोलॉजी और आइडिया काफी यूनिक है, ऐसे में कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह यूजर्स का पसंदीदा बन सकता है।
Mobile Number की नहीं पड़ती जरूरत
Bit Chat की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें न तो मोबाइल नंबर की जरूरत होती है और न ही ईमेल आईडी की। इसका साफ मतलब है कि आपको इस प्लेटफार्म पर अपनी कोई भी जानकारी शेयर नहीं करनी है। इस Application को ऐसे स्थानों के लिए बनाया गया है, जहां पर इंटरनेट कनेक्टिविटी काफी कम रहती है या फिर नहीं रहती। इसकी मदद से यूजर ऑफलाइन रहकर केवल ब्लूटूथ के जरिए ही अपने आस-पास मौजूद लोगों को मैसेज भेज सकता है और रिसीव भी कर सकता है।
Social Messaging Platform Bit Chat : ऐसे करती है काम
Bit Chat पीयर तो पीयर मैसेजिंग टेक्नोलॉजी पर बेस्ट है। इसमें यूजर को इंटरनेट, वाई-फाई या मोबाइल डाटा की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होती। ब्लूटूथ के जरिए ही या एप्लीकेशन आस-पास के डिवाइसेज को जोड़कर एक Networ बना लेती है। अगर मैसेज भेजने वाला और प्राप्त करने वाला काफी दूर है तो यह आसपास मौजूद डिवाइसेज के जरिए एक-दूसरे तक हॉप करता हुआ असली रिसीवर तक पहुंचता है।
इस पूरे प्रोसेस में ना तो कोई सेंट्रल सर्वर होता है और ना ही किसी तरह की यूजर आईडी बनानी होती है। WhatsApp की तरह ही इसमें भी मैसेज End to End Encryption पर बेस्ड होता है, जिससे मैसेज भेजने वाला और रिसीव करने वाला ही उसे पढ़ सकता है। बीच में कोई भी तीसरा व्यक्ति या फिर खुद एप्लीकेशन भी इन मैसेज को एक्सेस नहीं कर सकता। इसके साथ ही खास बात यह है कि यह Message कुछ समय बाद अपने आप ही डिलीट हो जाते हैं।
यह भी पढ़ेंः-LG ने लॉन्च की अपनी 2025 की नई स्मार्ट टीवी रेंज, OLED और QNED मॉडल्स में मिलते हैं दमदार फीचर्स
Bit Chat को ये बातें बनाती हैं ख़ास
Bit Chat की खूबियों की बात कर तो यह इंटरनेट फ्री मैसेजिंग प्रोवाइड करता है, जिसमें ना तो वाई-फाई ना तो मोबाइल डाटा की जरूरत होती है। यह ब्लूटूथ मेस नेटवर्किंग के जरिए काम करता है और 30 मीटर की दूरी के भीतर डिवाइसेज को आपस में कनेक्ट कर सकता है।
इसके अलावा यूजर को इसमें कोई भी अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होती यानी आपको ना तो मोबाइल नंबर शेयर करना है और ना ही कोई ईमेल आईडी इंटर करनी है। इसमें मैसेज पूरी तरह सुरक्षित रहता है और खुद ही कुछ समय के बाद डिलीट हो जाता है। फिलहाल यह एप्लीकेशन अभी बीटा टेस्टिंग स्टेज में है और इसे कुछ iOS यूजर्स के लिए एप्पल टेस्ट फ्लाइट के जरिए उपलब्ध कराया गया है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।