Upcoming Movies: हर हफ्ते की तरह इस बार भी मनोरंजन की दुनिया में दर्शकों के लिए नई कहानियां और ताजा कंटेंट नया सप्ताह लेकर आया है। 14 से 20 जुलाई के बीच कई बड़ी फिल्में और चर्चित वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जिन्हें लेकर फैंस लंबे वक्त से एक्साइटेड हैं। कुछ कंटेंट थिएटर में धमाल मचाएंगे तो कुछ ओटीटी पर सीधे घर बैठे देखने को मिलेंगे। चलिए जानते हैं कौन-कौन से नाम इस हफ्ते की रिलीज लिस्ट में शामिल हैं।


Sakamoto Days Season 1 (Part 2)

Sakamoto Days Season 1


Upcoming Movies मूवीस में सकामोटो डेज का सेकंड पार्ट रिलीज होने वाला है। जिन लोगों ने सकामोटो डेज पहला पार्ट देखा है उनके लिए एक अच्छी खबर है। इस सीरीज का अब सेकंड पार्ट 14 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध होगा। एक बार फिर से दर्शकों को पुराने किरदारों के साथ नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे।


Coyotl

Coyotl

सुपरहीरो जॉनर पसंद करने वालों के लिए कोयोटल किसी ट्रीट से कम नहीं है। यह पॉपुलर हॉलीवुड सीरीज अब 15 जुलाई से Apple TV और Jio Hotstar पर स्ट्रीम होगी। कहानी, एक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स से भरपूर ये सीरीज दर्शकों को बांधकर रखने वाली है।


Untamed

Untamed

Next Upcoming Movies की बात करें तो 17 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर अनटैम्ड रिलीज हो रही है। यह थ्रिल और सस्पेंस भारी वेब सीरीज है। अगर आप मर्डर मिस्ट्री के शौकीन हैं तो यह शो आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए। कहानी में ट्विस्ट्स और गहरे राज छुपे हैं जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देंगे।

यह भी पढ़ेंः- Samsung Galaxy Ultra Models पर बंपर छूट! 200MP कैमरे वाले इन फ्लैगशिप फोन्स की कीमतें गिरीं, जानिए नया दाम

Upcoming Movies: Saiyaara

Saiyaar

ये फिल्म थिएटर में रोमांस और थ्रिल का कॉम्बिनेशन लेकर आ रही है। आपको बता दें कि सैयारा मोहित सूरी की अगली फिल्म है। यह फिल्म 18 जुलाई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर और म्यूजिक पहले से ही सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं और अब फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।