नई दिल्ली: अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता, विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली और आईटी सेक्टर में सुस्ती के चलते घरेलू Share Market लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुआ। शुक्रवार, 18 जुलाई को समाप्त कारोबारी सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स 742.74 अंक या 0.90 फीसदी की कमजोरी के साथ 81,757.73 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 181.45 अंक या 0.72 फीसदी की साप्ताहिक गिरावट के साथ 24,968.40 अंक पर बंद हुआ।

लार्जकैप इंडेक्स में गिरावट

शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई लार्जकैप इंडेक्स में 0.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंटरग्लोब एविएशन, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एबीबी इंडिया और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहे।

लार्जकैप इंडेक्स के विपरीत, बीएसई मिडकैप इंडेक्स में साप्ताहिक आधार पर एक प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल पीरामल एंटरप्राइजेज, अजंता फार्मास्युटिकल्स, पतंजलि फूड्स, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, थर्मैक्स, ग्लैंड फार्मास्युटिकल्स, यूपीएल, बायोकॉन और गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर 6 से 14 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुए।

पिछले सप्ताह का हाल

पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.50 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज करने में सफल रहा। इस सूचकांक में शामिल एलई ट्रेवेन्यू टेक्नोलॉजी, लगर्शी मोटर्स, जॉन कॉकरिल इंडिया, नवकार कॉर्पोरेशन, प्लैटिनम इंडस्ट्रीज, न्यूलैंड लैबोरेटरीज, स्पोर्टकिंग इंडिया, तिलक नगर इंडस्ट्रीज, आनंद राठी वेल्थ, गोदावरी बायो रिफाइनरीज, ऑल कार्गो टर्मिनल्स और आशापुरा माइन केम के शेयर 15 से 22 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ेंः- Best Mobile Under 40K: भारत के बेस्ट स्मार्टफोन्स, जुलाई 2025 की अपडेटेड लिस्ट

क्षेत्रीय मोर्चे पर बात करें तो बीएसई बैंक इंडेक्स में साप्ताहिक आधार पर 1.30 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई। इसी तरह, आईटी इंडेक्स में 1.20 प्रतिशत और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में भी एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर, बीएसई रियल्टी इंडेक्स 3.70 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा।

Share Market में निवेशकों के रुझान

Market में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के कारोबारी रुझान की बात करें तो विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार तीसरे सप्ताह बिकवाली करते नजर आए।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली के जवाब में, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस सप्ताह भी Share Market में खरीदारी जारी रखी। इस सप्ताह घरेलू संस्थागत निवेशकों ने Share Market में 9,490.54 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। आपको बता दें कि घरेलू संस्थागत निवेशक लगातार 13 हफ्तों से Share Market में खरीदारी कर रहे हैं, जिसके कारण विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद घरेलू Share Market पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।