Wedding Invitation Scam: इस वक्त देखा जाए तो साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरह के पैतरे अपना रहे हैं. आज के समय में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से काफी ज्यादा जुड़ चुके हैं. कई बार यह देखा जाता है कि शादी या फिर किसी भी फंक्शन में जो लोग दूर होते हैं उन्हें ऑनलाइन कार्ड भेज दिया जाता है.
इस वक्त देखा जाए तो साइबर ठग (Wedding Invitation Scam) इसे माध्यम बनाकर अब लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. लोगों को यह पता भी नहीं चल पाता है कि उनकी एक क्लिक से वह अपने आप को कितने बड़े जोखिम में डाल सकते हैं.
Wedding Invitation Scam: इस तरह रहे सावधान
अगर आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि इस वक्त एक नया व्हाट्सएप स्कैम मार्केट में आ चुका है जो लोगों को पूरी तरह से कंगाल बना सकता है. साइबर ठग लोगों को जो डिजिटल न्योता व्हाट्सएप पर भेज रहे हैं वह वास्तव में कोई इनविटेशन नहीं है बल्कि एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन फाइल है जो पीडीएफ फाइल में होता है.
जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके फोन में एक ऐप इंस्टॉल हो जाता है और यही आपकी सारी नीजी जानकारी को इकट्ठा करता है. इस वक्त देश में इससे जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं.
दरअसल जब यह फाइल (Wedding Invitation Scam) आपके फोन में डाउनलोड हो जाती है तो फोन में मैलवेयर एक्टिव हो जाता है और एक बार ये एक्टिव हो जाए तो उसके बाद साइबर स्कैमर फोन से मैसेज भेज सकते हैं और आपका निजी डाटा भी चुरा सकते हैं. इतना ही नहीं आपके फोन पर आए ओटीपी, मैसेज का उन्हें एक्सेस मिल जाता है.
एक गलती से हो जाएगा अकाउंट खाली
जब आप साइबर स्कैमर के चंगुल में पूरी तरह से फंस जाते हैं तो वह आपको ठगने या फिर ब्लैकमेल करने की कोशिश करते हैं. इसीलिए हमेशा यह ध्यान रखें की कोई भी अनजान नंबर से आए लिंक पर क्लिक न करें या फिर किसी को अपनी ओटीपी न बताएं.
अपने फोन (Wedding Invitation Scam) को हमेशा चेक करते रहे कि किसी तरह की कोई अनचाही ऐप इंस्टॉल ना हो. यह कोई पहली बार नहीं है भारत में जो भी चीजे लोकप्रिय हो जाती है उसके नाम से ठगी होना तो अब बडा़ ही आम सा लगता है और यही काम अब वेडिंग इन्विटेशन को लेकर हो रहा है. यही वजह है कि समय-समय पर साइबर पुलिस द्वारा भी लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है.
Read Also: Gold-Silver Price: आज इतना सस्ता हुआ सोना, जाने आपके शहर में क्या है ताजा रेट