दुनिया के दिग्गज निवेशक Warren Buffett पर इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। उनके रिटायरमेंट के ऐलान ने हर किसी को हैरान कर दिया है। दुनिया के पांचवें सबसे अमीर इंसान का तमगा हासिल करने वाले Warren Buffett ने आज तक कोई फैक्ट्री नहीं लगाई है लेकिन अपने निवेश के दम पर ही वह सालों से अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं।

इस कंपनी के CEO हैं Warren Buffett

वॉरेन बफेट वर्तमान में अपनी कंपनी वर्कशायर हैथवे के सीईओ पद पर काम कर रहे हैं। पिछले दिनों कंपनी की एनुअल मीटिंग में उन्होंने अचानक सीईओ पद से हटने का ऐलान कर दिया और अपनी कंपनी की बागडोर किसी और को सौंपने का ऐलान कर दिया।

इसने कंपनी के 40 हजार से अधिक शेयर होल्डर्स को आश्चर्यचकित कर दिया। बफेट ने कहा कि अब समय आ गया है कि जब साल के अंत तक कंपनी को नया CEO मिल जाए। इस साल के अंत तक वह रिटायर हो जाएंगे और उनकी जगह ग्रेग एबेल कंपनी के नए सीईओ पद की कमान संभालेंगे।

ऐसे की थी शुरूआत

Warren Buffett ने अपने करियर की शुरूआत में कोई फैक्ट्री नहीं लगाई, बल्कि उन्होंने निवेश के जरिए अमीरों की सूची में शामिल होने का प्लान तैयार किया। उन्हें दुनिया का सबसे दिग्गज निवेशक माना जाता है क्योंकि उन्होंने 11 साल की उम्र से ही शेयरों में निवेश करना शुरू कर दिया था।

पहली बार उन्होंने सिटीज सर्विस प्रेफर्ड कंपनी के 3 Share खरीदे थे और फिर साल 1965 में इसी के दम पर बर्कशायर हैथवे का अधिग्रहण कर लिया। घाटे में चल रही कपड़ा कंपनी बर्कशायर हैथवे को उन्होंने विविध होल्डिंग कंपनी में बदल दिया। आज यह दुनिया की बड़ी कंपनियां की लिस्ट में शामिल है।

नई ऊंचाईयों पर पहुंची कंपनी

Warren Buffett की अगुवाई में बर्कशायर हैथवे सफलता की अनंत ऊंचाईयों तक पहुंची। 1965 में इसे खरीदने के बाद अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी के दम पर इसे सफल निवेश फर्म बना दिया और कई व्यवसायों को इसमें शमिल किया।

रिपोर्ट्स की मानें तो यह आंकड़ा 200 के आस-पास पहुंच चुका है। वर्तमान समय में कंपनी का मार्केट कैप करीब 1.16 ट्रिलियन डॉलर है और इसका कारोबार पूरे अमेरिका में फैला हुआ है। इसका Headquarter अमेरिका के ओमाहा और नेब्रास्का जैसे शहरों में है।

यह भी पढ़ेंः-आपकी कार की लाइफ बढ़ा देते हैं ये Gadgets, अभी कराएं इंस्टॉल