अमेरिका की मशहूर दिग्गज इंटरटेनमेंट कंपनी वाल्ट डिज़्नी को 2025 के वित्तीय वर्ष में भारत में अपने राजस्व में नुकसान होने की आशंका है। Walt Disney India ने अपनी रिपोर्ट में Q1 FY25 अर्निंग रिपोर्ट के जरिए यह उम्मीद जताई है कि इस वित्तीय वर्ष में भारत में व्यवसाय 73 मिलियन डॉलर रह सकता है, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में (254 मिलियन डॉलर) की अपेक्षा बेहद कम होगा।
Walt Disney: क्या कहती है रिपोर्ट
जारी रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि, पहली बार कंपनी ने अपने Sports Segment में पहली बार लाभ होने की उम्मीद जाहिर की है क्योंकि पिछले वित्तीय वर्ष में वाल्ट डिज़्नी को 636 मिलियन डॉलर का भारी नुकसान हुआ था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार Sports Segment 9 मिलियन डॉलर का योगदान देगा। दरअसल, जारी की गई रिपोर्ट में कंपनी ने Star India के केवल डेढ़ महीने के परिचालन परिणामों को ही शामिल किया है, जबकि पिछले साल पूरे साल के आंकड़े रिपोर्ट में शामिल किए गए थे।
Walt Disney: JV स्ट्रक्चर के कारण हुआ घाटा
भारत में अपने Joint Venture के शेयर को 14 नवंबर 2024 के बाद कंपनी ने ‘इक्विटी इन द इनकम ऑफ इन्वेस्टजी’ के ग्रुप में मान्यता देनी शुरू कर दी है। कंपनी की मानें तो उसे JV स्ट्रक्चर की वजह से पहली तिमाही में ही 33 मिलियन डॉलर का इक्विटी घाटा हुआ। जिसके पीछे मुख्य कारण कंपनी Purchase Accounting Adjustment मानती है। रिपोर्ट में यही बात कही गई है कि इस साल वाल्ट डिज़्नी को भारत में जो 300 मिलियन डॉलर का घाटा होगा, उसमें इसी अकाउंटिंग फैक्टर की भूमिका होगी।
Walt Disney: RIL के साथ जेवी के लिए लेनदेन पूरा
कंपनी का कहना है कि उसने The Walt Disney कंपनी और RIL ने India JV यानी ज्वाइंट वेंचर स्टैबलिष करने के लिए लेन-देन को पूरा कर लिया है। बताया गया है कि इस वेंचर में कंपनी के स्टार ब्रैंडेड और अन्य जनरल इंटरटेनमेंट व स्पोर्ट्स चैनल, भारत में डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर Disney+Hotstar और RIL द्वारा नियंत्रित किए जाने वाले कुछ मीडिया व इंटरटेनमेंट बिजनेस को शामिल किया गया है। बता दें कि JV में RIL की 56 प्रतिशत जबकि Disney की 37 प्रतिशत और Bodhi Tree Systems की 7 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो कि फ्री इंटरटेनमेंट कंपनी है।
यह भी पढ़ेंः-OpenAI के CEO के सामने भारतीय स्टार्टअप्स ने रखी ये बड़ी मांग