दुनिया में मची उथल-पुथल के चलते भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट का दौर जारी है और Waaree Renewable Technologies Ltd Share के शेयरधारकों का बुरा हाल है। यह शेयर पहले जहां अपने निवेशकों को मालामाल बना रहा था, वहीं लगातार गिरावट की वजह से इसके शेयरधारकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
Waaree Renewable Technologies : शेयर में लगातार गिरावट
गुरूवार की बात करें तो दोपहर में शेयर बाजार (Share Market) हरे निशान पर था लेकिन बाजार बंद होते-होते यह लाल निशान पर आ गया। Waaree Renewable Technologies Ltd Share की तरह कई कंपनियों के शेयरों का बुरा हाल है। लगातार गिरावट की वजह से तमाम शेयर जो अपने इन्वेस्टर्स को मोटा मुनाफा दे रहे थे, वहीं अब उन्हें काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
Waaree Renewable Technologies Ltd Share दे रहा था 1400% से ज्यादा रिटर्न
शेयर मार्केट में लिस्टेड Waaree Renewable Technologies Ltd Share की बात करें तो यह कभी अपने निवेशकों के ऊपर पैसों की बारिश करता था। एक साल में यह अपने निवेशकों को करीब 1400% से ज्यादा का रिटर्न दे रहा था लेकिन अब Market में गिरावट के साथ ही यह भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। गुरूवार की बात करें तो इसके शेयर में 0.18 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 876.55 रूपए पर बंद हुआ।
मई 2023 की बात करें तो Waaree Renewable Technologies Ltd Share की कीमत करीब 200 रूपए थी। मई महीने में यह अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था और इसकी कीमत 3037 रूपए प्रति शेयर हो गई थी। इस तरह इसने अपने निवेशकों को एक साल में 1,418 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया था। सीधे शब्दों में बात करें तो जिस किसी निवेशक ने Waaree Renewable Technologies Ltd Share में 1 लाख रूपए लगाए थे, उसको 15 लाख रूपए से ज्यादा पैसे मिले थे।
9 महीनों में 70 फीसदी गिर गया Waaree Renewable Technologies Ltd Share
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में मचे कोहराम का असर Waaree Renewable Technologies Ltd Share पर भी काफी गहरा पड़ा है। पिछले 9 महीने में इसके शेयरों में करीब 70 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है यानी अब इसकी कीमत आधी भी नहीं बची है। इस बड़ी गिरावट का असर है कि पहले मोटा पैसा कमाने वाले निवेशकों को अब नुकसान झेलना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ेंः-Kotak Mahindra Bank को RBI ने दी बड़ी राहत, Stocks में आ सकता है भारी उछाल