Volkswagen India की इस समय बल्ले-बल्ले हो गई है क्यांकि बुकिंग खोलने के 5 दिनों के भीतर ही उसका पहला स्लॉट पूरी तरह बुक हो गया है और अब यह पूरी तरह सोल्ड आउट हो चुका है। हम बात कर रहे हैं, पॉपुलर हैचबैक Volkswagen Golf Gti की। कंपनी ने इसकी बुकिंग बीते 5 मई को शुरू की थी और 5 दिनों के भीतर ही इसकी 150 यूनिट्स का पहला स्लॉट बुक हो गया।
Volkswagen Golf Gti की भारत में आएगी इतनी यूनिट
Golf Gti को लेकर कंपनी ने ऐलान किया था कि भारत में इसकी 250 यूनिट्स को भारतीय ग्राहकों के लिए आयात किया जाएगा। हालांकि, अभी तक पहला स्लॉट केवल 150 कारों का था, जो कि 5 दिनों के भीतर ही बुक गया।
कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी स्लॉट आ सकते है। मजे की बात यह है कि कंपनी ने अभी तक इस कार की कीमतों की घोषणा नहीं की है फिर भी इसकी धड़ाधड़ बुकिंग हो रही है। कहा जा रहा है कि May महीने में ही कंपनी इसकी कीमतों की घोषणा कर सकती है।
फीचर्स कर देंगे हैरान
Volkswagen Golf Gti के फीचर्स पर नजर डालें तो पूरा केबिन स्पोर्टी और मॉडर्न टेक्नोलॉजी से पूरी तरह लैस है। इसमें जीटीआई बैजिंग वाले लेदर-रैप्ड स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, पैडल शिफ्टर्स, 10.25 इंच का डिजिटल कॉकपिट प्रो, 12.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही पैनोरमिक सनरूफ, 7-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरेलस चार्जिंग सहित तमाम सारे फीचर्स दिए गए हैं।
परफॉर्मेंस के मामले में है दमदार
Volkswagen Golf Gti परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार होने वाली है। इसके स्पेक-वर्जन में 2 लीटर का टीएसआई टर्बोचार्ल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ ये कार 265 बीएचपी की अधिकतम पावर और 370 एनएन का पीक टॉर्क जनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है।
इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में केवल 5.9 Second का ही समय लेगी। अगर कंपनी का यह दावा सही साबित होता है तो यह भारत की सबसे तेज परफॉर्मेंस करने वाली हैचबैक कार होने का तमगा हासिल कर सकती है।
यह भी पढ़ेंः-Discount On Lava Agni 3 5G Smartphone : 5,000 रूपए तक बचाने का है शानदार मौका