टेलीकॉम कंपनी Jioऔर Vodafone-Idea Plan के बीच लंबे समय से टक्कर चल रही है। दोनों कंपनियां यूजर्स के लिए अलग-अलग और किफायती Offers लॉन्च करती रहती हैं। इस बार Vodafone-Idea ने अपने धमाकेदार ऑफर से Jio की टेंशन बढ़ा दी है। कंपनी ने स्पेशल रिचार्ज करने पर 17 OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है।

Vodafone-Idea Plan: पेश किया नया रिचार्ज

Vodafone-Idea की तरफ से जो खास रिचार्ज प्लान पेश किया गया है, अगर उस पर नजर डालें तो यह एक ही रिचार्ज में मल्टिपल OTT एप्स का सब्सक्रिप्शन देता है। दरअसल, तेजी से OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन महंगा भी होता जा रहा है तो यह ऑफर आपके लिए बेस्ट हो सकता है। आइए जानते हैं इस रिचार्ज प्लान के बारे में सब कुछ।

Vi App से मल्टीपल OTT कर पाएंगे एक्सेस

Vodafone-Idea की तरफ से जो ऑफर पेश किया गया है, उसके मुताबिक Vi मूवी और TV एप एक ऑल इन वन OTT एप है। इसके जरिए आपको पॉपुलर Disney+ Hotstar, Sony LIV, ZEE5 और Lionsgate Play का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स एप्स ManoramaMAX (Malayalam), NammaFlix (Kannada), Sun NXT (South Indian languages) और Klikk (Bengali) का सब्सक्रिप्शन आपको मिलता है। यही नहीं Vi के प्लान में आपको कोरियन कंटेंट K-drama का एक्सेस भी मिलेगा।

154 में Prepaid और 199 में मिलेगा Postpaid प्लान

दरअसल, Vi एप दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम यानी एंड्रायड और आईओएस के लिए उपलब्ध है। ऐसे में ग्राहक अपनी सुविधा के मुताबिक 154 वाला Prepaid प्लान और 199 वाला Postpaid प्लान ले सकते हैं। इसके बाद यूजर्स को एक अकाउंट बनाना होगा और फिर आप मोबाइल के साथ-साथ टीवी पर भी अपने पसंदीदा कंटेंट को आसानी से देख पाएंगे। Vi एप की तरफ से मल्टी डिवाइस स्ट्रीमिंग के साथ एक्स्ट्रा मोबाइल डेटा भी मिलेगा।

रीजन डिमांड को देखते हुए इस पर आपको Sun NXT, ManoramaMAX, NammaFlix और Klikk का भी Subscription मिलता है। इससे इतर अगर आप Jio Tv का प्लान लेते हैं, तो यह 175 में आता है। इस Prepaid प्लान में कंपनी 10GB 4G डेटा के साथ 12 OTT का Subscription 28 दिन की Validity के साथ कंपनी ऑफर करती है।

यह भी पढ़ेंः-इंडिया में फिर हुई Chinese apps की वापसी, 2020 में किया गया था बैन