वोडाफोन-आइडिया ने 5G मोबाइल इंटरनेट को रोलआउट करने के साथ ही एक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी ने देश के कई शहरों में 5G Service को शुरू कर दिया है और कई अन्य शहरों में उसकी प्लानिंग लगभग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही कंपनी अपने नए-नए प्लान्स को यूजर्स तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। हाल ही में वोडाफोन-आइडिया ने फैमिली पोस्टपेड प्लान को अपडेट किया है, जिसका यूजर्स जमकर फायदा उठा सकते हैं। हम आपको Vodafone Idea Max Family Postpaid Plan के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
Vodafone Idea Max Family Postpaid Plan
Vodafone Idea Max Family Postpaid Plan के तहत कोई भी यूजर और पैसे देकर 7 लोगों को प्लान में शामिल कर सकता है। इसके तहत हर एक यूजर को अलग-अलग डेटा दिया जाएगा। जिनकी फैमिली में ज्यादा लोग हैं, उनके लिए यह प्लान काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें Primary User अपने साथ अन्य सात लोगों को जोड़ सकता है। इस तरह कुल 8 लोग इस पोस्टपेड प्लान में शामिल हो जाएंगे। हालांकि, सभी यूजर्स के पास Vi का कनेक्शन होना चाहिए।
इतना मिलेगा डेटा
Vodafone Idea Max Family Postpaid Plan में प्राइमरी यूजर के साथ ही हर मेंबर को 40 जीबी का हाईस्पीड इंटरनेट डेटा दिया जाएगा। हर एक कनेक्शन के लिए 299 रूपए प्रति माह चुकाने होंगे। प्लान के कीमत की बात करें तो यह 701 रूपए से शुरू होता है। इस प्लान पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा डेटा, एसएमएस और ओटीटी सेवाओं के फायदे यूजर्स को ऑफर किए जाते हैं। अगर प्राइमरी यूजर अन्य यूजर्स को इसमें ऐडऑन करना चाहता है तो वह Vi App से इसे एक्सेस कर सकता है।
ये ऑफर भी है धमाकेदार
Vodafone Idea ने हाल ही में वीआई नॉनस्टॉप हीरो नाम से कोलकाता, महाराष्ट्र और गोवा सर्कल के लिए एक खास प्लान पेश किया है। इसकी कीमत 398 रूपए है और इसे 698 रूपए व 1,048 रूपए में भी रिचार्ज कराया जा सकता है। इन तीनों प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा के साथ ही अल-अलग तरह के फायदे ऑफर किए जाते हैं।
यह भी पढ़ेंः-अब ड्रोन से आपके घर आएगा Apple iPhone, इस ई-कॉमर्स कंपनी ने शुरू की सर्विस