चाइनीज कंपनी वीवो जल्द ही Vivo Y30 Pro Plus स्मार्टफोन को बाजार में उतार सकता है। इसे पिछले दिनों मॉडल नंबर V2456A के साथ चीन के 3C और MIIT सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर Spot किया गया था। जिसके बाद से ही इसके जल्द ही मार्केट में दस्तक देने के कयास लगाए जा रहे हैं। आइए डालते हैं अपकमिंग Vivo Y30 Pro Plus स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन, कलर ऑप्शन और कीमत पर एक नजर।
31 मार्च को हो सकता है Launch
गीकबेंच पर नजर आए फोन में बताया जा रहा है कि इसमें कंपनी Snapdragon 7s Gen3 चिपसेट पेश कर सकती है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसे 31 March को बाजार में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर Vivo की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
Vivo Y30 Pro Plus स्मार्टफोन की संभावित कीमत
31 मार्च की लॉन्चिंग के बाद 3 अप्रैल से इस फोन की बिक्री कंपनी शुरू कर सकती है। Color Option के तौर पर इसे सिंपल ब्लैक, स्टाररी सिल्वर और माइक्रो पिंक में उपलब्ध कराया जा सकता है। यह स्मार्टफोन तीन कॉन्फिगरेशन में आ सकता है।
कंपनी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,799 CNY (लगभग 23,575 रूपए), 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 2,199 CNY (लगभग 25,718 रूपए) और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट को 2,499 CNY (लगभग 29,576 रूपए) में मार्केट में पेश कर सकती है। यह कीमत केवल अनुमानित है, Launching के समय इसमें बदलाव हो सकते हैं।
Vivo Y30 Pro Plus स्मार्टफोन के अनुमानित फीचर्स
Vivo कंपनी अपने स्मार्टफोन्स में काफी दमदार फीचर्स ऑफर करती है, ऐसे में अनुमान जाहिर किया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में काफी बेहतरीन फीचर्स पेश किए जा सकते हैं। इसमें 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77 इंच का क्वाड-कर्व्ड अमोल्ड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें Snapdragon 7s Gen3 चिपसेट के साथ 7,300mAH की मेगा बैटरी दी जा सकती है।
कैमरा लेआउट की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल (MP) का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल (MP) का सेकेंडरी सेंसर और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल (MP) का कैमरा पेश किया जा सकता है। Vivo Y30 Pro Plus Android15 पर चल सकता है।
यह भी पढ़ेंः-AKAI AC Series Launch : गर्मी और सर्दी दोनों मौसमों में कर सकते हैं इस्तेमाल