Vivo Y200+: वीवो का स्मार्टफोन अपने शानदार लुक और बेहतरीन फीचर के लिए जाना जाता है जहां भारत में विवो ने ए सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन को लांच कर दिया है, जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. विवो y200 प्लस (Vivo Y200+) कंपनी का लेटेस्ट फोन है जिसमें आपको कई शानदार फीचर देखने को मिल जाएंगे.

यह पूरी तरह से आपके लिए बजट फ्रेंडली और दमदार फोन है, जिसमें कंपनी ने कई खास और बेहतरीन फीचर्स को जोड़ने का काम किया है जिस कारण यह अन्य मोबाइल से काफी अलग है.

Vivo Y200+: मिलेंगे यह फीचर्स

VIvo Y200 Pro 5G

इसके अगर फीचर की बात करें तो इसमें आपको 6.68 इंच का एलसीडी डिस्पले मिल जाएगा जिसका रिजौल्युशन 720* 1608 पिक्सल है. कंपनी यह भी दावा करती है कि आप सनलाइट में भी इस फोन को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको 12gb तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है.

इसमें अगर कैमरे की बात करें तो यहां आपको 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा क्लियर प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मिलेगा. वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें दिया गया है. इसमें (Vivo Y200+) आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है. 44 वाँट की फास्ट चार्जिंग को यह सपोर्ट करता है जिसमें आपको 6000mah की बैटरी दी जा रही है.

कंपनी दावा करती है कि मात्र 36 मिनट में आप इसे 50% तक चार्ज कर सकते हैं. कंपनी द्वारा इस मॉडल को तीन आकर्षक कलर में पेश किया गया है.

इतनी है कीमत

Vivo Y200 China Launch

विवो (Vivo Y200+) के स्मार्टफोन में आपको 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर की सुविधा मिलेगी. बात अगर इसकी कीमत की करें तो 8GB+ 256gb वाले वेरिएंट की कीमत 12850, 12gb+ 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 15230, 12gb+ 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 17575 रुपए तय की गई है, जहां आप अपनी जरूरत के अनुसार इसकी खरीदारी कर सकते हैं.

Read Also: Online Course: अमीर जिंदगी के लिए जरूरी है ये 5 कोर्स, घर बैठे सीखे और पाए लाखों वाली नौकरी