चाइनीज कंपनी Vivo जल्द ही भारत में एक और प्रीमियम स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि यह फोन Vivo X200 स्मार्टफोन की तरह किफायती हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको Vivo X200 Vs Vivo X200 FE के बीच तुलना करके बताने वाले हैं कि दोनों में से कौन आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
डिजाइन

Vivo X200 Vs Vivo X200 FE में डिजाइन को लेकर तुलना करें तो वीवो एक्स200 में काफी प्रीमियम सर्कुलर कैरा मॉड्यूल दिया गया है, जो कि डिवाइस को काफी हाई-एंड लुक प्रदान करता है। इसके अलावा वीवो एक्स200 एफई में पिल-शेप वर्टिकल कैमरा दिया गया है। यह इसे अलग और थोड़ा सिंपल लुक देता है। हालांकि, दोनों ही फोन में नीचे की तरह आपको वीवो की ब्रांडिंग देखने को मिलती है।
डिस्प्ले एंड प्रोसेसर
Vivo X200 Vs Vivo X200 FE के बीच डिस्प्ले और प्रोसेसर को लेकर तुलना करें तो वीवो एक्स200 में 6.67 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर दि या गया है। यह हाई एंड गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए काफी जबरदस्त है। वीवो एक्स200 एफई में आपको 6.31 इंच का ही एलटीपीओ अमोल्ड डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसमें डाइमेंसिटी 9300 प्लस प्रोसेसर दिया गया है, जो पावरफुल परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।
यह भी पढ़ेंः-Golden Visa को लेकर क्यों मचा है बवाल, जबकि सच्चाई है बिल्कुल अलग, सरकार ने बताया क्या हुआ बदलाव
कैमरा
Vivo X200 Vs Vivo X200 FE के बीच कैमरे को लेकर तुलना करें तो वीवो एक्स200 में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वीवो एक्स200 एफई में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo X200 Vs Vivo X200 FE : कीमत
Vivo X200 Vs Vivo X200 FE के बीच कीमत को लेकर तुलना करें तो वीवो एक्स200 का 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 65,999 रूपए की कीमत पर उपलब्ध है। वीवो एक्स200 एफई के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 50,000 रूपए के आस-पास हो सकती है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।